Gujarat Titans In IPL 2022: IPL 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले बटिंग करने का फैसला किया. लेकिन सैमसन का यह फैसला गलत साबित हुआ. राजस्थान रॉयल्स (RR) 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 130 रन बना सकी. जवाब में गुजरात टाइटंस (GT) ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.


गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 3 विकेट लेने के अलावा 34 रन भी बनाए. इस तरह गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतने का कारनामा कर दिखाया. आईये नजर गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने के पीछे के 5 बड़े कारणों पर.


हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी
IPL 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार कप्तानी की. हालांकि, सीजन शुरू होने से पहले कई दिग्गजों ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी क्षमता पर सवाल उठाए थे. लेकिन पांड्या ने अपनी शानदार कप्तानी से गुजरात टाइटंस को अपने सीजन में ही चैंपियन बना दिया. उन्होंने अपनी शानदार रणनीति और फैसलों से खासा प्रभावित किया. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने बैट और बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने के पीछे हार्दिक पांड्या की कप्तानी का काफी अहम योगदान माना जा रहा है.


आशीष नेहरा की रणनीति
कोच के तौर पर आशीष नेहरा ने शानदार काम किया. पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग और मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि गुजरात टाइटंस की सफलता में आशीष नेहरा का अहम योगदान रहा. उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर बेहतर रणनीति बनाई और मैदान पर काम किया. गौरतलब है कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी आशीष नेहरा इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं.


डेथ ओवर में कमाल की बैटिंग
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने अंतिम के ओवरों में कई मैचों का रूख बदला. खासकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और कप्तान हार्दिक पांड्या ने डेथ ओवर में कमाल की बैटिंग की. वहीं, कुछ मौकों पर राशिद खान ने भी अपने बैच का कमाल दिखाया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राशिद खान और डेविड मिलर ने अंतिम 3 ओवर में तकरीबन 50 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इसके अलावा राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 बॉल पर 2 छक्के लगाकर पंजाब किंग्स के खिलाफ हारी हुई बाजी पलट दी. डेविड मिलर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर-1 में प्रसिद्ध कृष्णा के आखिरी में लगातार 3 बॉल 3 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई.


पूरे सीजन शानदार रही गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने पूरे सीजन शानदार गेंदबाजी की. लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों ने पावरप्ले ओवर में विकेट निकाले. वहीं, राशिद खान और राहुल तेवतिया जैसे गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में विकेट निकालने के अलावा रन गति पर भी लगाम लगाई. कप्तान हार्दिक पांड्या भी पूरे सीजन शानदार गेंदबाजी करते रहे. गुजरात टाइटंस के इस बॉलिंग यूनिट के सामने ज्यादातर विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा.


टॉप ऑर्डर का शानदार प्रदर्शन
शुभमन गिल, (Shubhman Gill) ऋद्धिमान साहा (Wridhiman Saha) समेत टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने टीम के लिए ज्यादातर मौके पर रन बनाए. वहीं, इस सीजन कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी खुद को प्रमोट करते हुए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस सीजन 15 मैचों में 487 रन बनाए. इस दौरान पांड्या का स्ट्राइक रेट 131.27 जबकि औसत 44.27 का रहा. इसके अलावा उन्होंने इस सीजन 8 विकेट भी अपने नाम किए.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: सिर्फ ऑरेंज कैप नहीं, जोस बटलर ने जीते ये 6 अवॉर्ड, जानिए किस-किस खिताब पर किया कब्जा


IPL 2022 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाला खिलाड़ी कौन? उमरान मलिक का भी तोड़ दिया रिकॉर्ड