GT vs SRH: गुजरात ने हैदराबाद को 34 रनों से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली बनी पहली टीम, गिल के शतक के बाद शमी-मोहित भी चमके

GT vs SRH, IPL 2023 Live: यहां आपको गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट् मिलेंगी.

ABP Live Last Updated: 15 May 2023 11:25 PM
गुजरात की जीत

GT vs SRH Full Match Highlights: अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इस जीत के साथ ही गुजरात ने अब टॉप-2 में रहना कंफर्म कर लिया है. गुजरात ने पहले खेलने के बाद शुभमन गिल के शतक की बदौलत 9 विकेट पर 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 154 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों में 64 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन किसी दूसरे के बल्लेबाज़ का साथ न मिल पाने के कारण वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 विकेट चटकाए. 

19 ओवर के बाद स्कोर 147

GT vs SRH Live: 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 9 विकेट पर 147 रन है. गुजरात टाइटंस अब जीत से महज़ एक ओवर दूर है. इस जीत के साथ ही गुजरात प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी. 

127 पर आठवां विकेट गिरा

GT vs SRH Live Score: 17वें ओवर में 127 के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद की आखिरी उम्मीद हेनरिक क्लासेन भी आउट हो गए. क्लासेन ने 44 गेंदों में 64 रन बनाए. उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले.  

16 ओवर के बाद स्कोर 123

GT vs SRH Live: 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर सात विकेट पर 123 रन है. क्लासेन 62 और भुवनेश्वर 18 पर खेल रहे हैं. 

14 ओवर के बाद स्कोर 104

GT vs SRH Live: हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 35 गेंद में अर्धशतक जड़ा. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. 14 ओवर के बाद क्लासेन का स्कोर सात विकेट पर 104 रन है. 

13 ओवर के बाद स्कोर 97

GT vs SRH Live: 13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर सात विकेट पर 97 रन है. हेनरिक क्लासेन 32 गेंदों में 48 पर हैं. वह दो छक्के और तीन चौके लगा चुके हैं. उनके साथ भुवनेश्वर कुमार 10 गेंदों में 11 पर हैं. 

12 ओवर के बाद स्कोर 84

GT vs SRH Live: 12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर सात विकेट पर 84 रन है. हेनरिक क्लासेन शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. उनके साथ भुवनेश्वर कुमार हैं. 

मार्को यानसेन आउट

GT vs SRH Live: 59 रन पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है. मार्के यानसेन तीन रन बनाकर आउट हुए. यानसेन को मोहित शर्मा ने आउट किया. 

49 पर 6 विकेट गिरे

GT vs SRH Live: सातवें ओवर में सिर्फ 49 रन पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने छह विकेट गंवा दिए हैं. अब मार्को यानसेन और हेनरिक क्लासेन क्रीज़ पर हैं. इससे पहले सनवीर सिंह 07 और अब्दुल समद चार रन बनाकर आउट हुए.  

6 ओवर के बाद स्कोर 45

GT vs SRH Live: 6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 45 रन है. हेनरिक क्लासेन 16 पर खेल रहे हैं. हैदराबाद के बल्लेबाज़ गुजरात की गेंदबाजी के सामने बेबस दिख रहे हैं. 

एडन मार्करम आउट

GT vs SRH Live: पांचवें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट गिर गया है. एडन मार्करम 10 रन बनाकर आउट हो गए. मार्करम को शमी ने आउट किया. 

4 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर 29 रन

GT vs SRH Live: 4 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं. एडन मार्करम 10 और हेनरिक क्लासें 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

3 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर 17 रन

GT vs SRH Live: 189 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 3 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं. हेनरिक क्लासें 2 और एडन मार्करम 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

12 के स्कोर पर हैदराबाद को लगा तीसरा झटका

GT vs SRH Live: सनराइजर्स हैदराबाद को पारी के तीसरे ओवर में तीसरा झटका 12 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा. राहुल को मोहम्मद शमी ने 1 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.

अभिषेक शर्मा 5 रन बनाकर हुए आउट

GT vs SRH Live: सनराइजर्स हैदराबाद को 11 के स्कोर पर दूसरा झटका अभिषेक शर्मा को रूप में पारी के दूसरे ओवर में लगा. यश दयाल ने अभिषेक को 5 के निजी स्कोर पर आउट किया.

6 के स्कोर पर हैदराबाद को लगा पहला झटका

GT vs SRH Live: 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ही ओवर में 6 के स्कोर पर अनमोलप्रीत के रूप में पहला झटका लगा है. मोहम्मद शमी ने अनमोलप्रीत को 5 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.

गुजरात ने बनाए 188 रन

GT vs SRH 1st Innings: अपने होम ग्राउंड पर पहले खेलने के बाद गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए. हालांकि, एक समय ऐसा लग रहा था कि स्कोर 220 तक जाएगा, लेकिन अंतिम ओवरों में हैदराबाद ने शानदार वापसी की. भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट चटकाए. वहीं गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 101 रन बनाए. यह आईपीएल में उनका पहला शतक है. 

शुभमन गिल ने जड़ा आईपीएल का अपना पहला शतक

GT vs SRH Live: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने कमाल कर दिया. गिल ने सिर्फ 55 गेंदों में आईपीएल करियर की अपनी पहली सेंचुरी लगाई. इस दौरान गिल के बल्ले से 13 चौके और एक छक्का निकला. 

राहुल तेवतिया आउट

GT vs SRH Live: 18वें ओवर में 175 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस का पांचवां विकेट गिर गया है. राहुल तेवतिया सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब दसुन शनाका बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. हैदराबाद ने अंतिम ओवरों में शानदार वापसी की है. 

डेविड मिलर आउट

GT vs SRH Live: 17वें ओवर में 169 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस ने चौथा विकेट गंवा दिया. डेविड मिलर सात रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टी नटराजन ने आउट किया. 17 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 171 रन है. गिल 97 पर खेल रहे हैं. 

हार्दिक पांड्या आउट

GT vs SRH Live: 16वें ओवर में 156 के स्कोर गुजरात टाइटंस ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. हार्दिक पांड्या सिर्फ आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भुवनेश्वर कुमार ने हार्दिक को आउट किया. 

साई सुदर्शन आउट

GT vs SRH Live: 15वें ओवर में 147 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट गिरा. साई सुदर्शन 47 रन बनाकर आउट हुए. मार्को यानसेन ने सुदर्शन को कैच आउट कराया. 

14 ओवर के बाद स्कोर 147

GT vs SRH Live: 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 147 रन है. गिल शतक के करीब पहुंच गए हैं. वह 89 पर हैं. 

13 ओवर में स्कोर 139

GT vs SRH Live: 13 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 139 रन है. गिल 83 और सुदर्शन 45 पर खेल रहे हैं.  

12 ओवर के बाद स्कोर 131

GT vs SRH Live: 12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 131 रन है. गिल 40 गेंदों में 77 पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का आया है. वहीं सुदर्शन 6 चौके और एक छक्के के साथ 44 पर हैं. 

11वें ओवर में आए 15 रन

GT vs SRH Live Score: 11 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 118 रन है. शुभमन गिल 35 गेंदों में 66 और सा सुदर्शन 30 गेंदों में 42 पर हैं. 

10 ओवर के बाद स्कोर 103

GT vs SRH Live: 10 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 103 रन है. गिल और सुदर्शन दोनों विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. गिल का तो आज अलग ही रूप दिख रहा है. 

9 ओवर के बाद 95

GT vs SRH Live: 9 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 95 रन है. गिल 62 और सुदर्शन 25 पर खेल रहे हैं. 

गिल ने जड़ा अर्धशतक, स्कोर 89/1

GT vs SRH Live Score: शुभमन गिल ने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया. वह 26 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 58 पर खेल रहे हैं. वहीं साई सुदर्शन चार चौकों के साथ 23 पर हैं. 8 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 89 रन है. 

7 ओवर के बाद स्कोर 78

SRH vs GT Live: 7 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 78 रन है. गिल और सुदर्शन आसानी से रन बना रहे हैं. दोनों ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. 

गुजरात के नाम रहा पावरप्ले

GT vs SRH Live: पावरप्ले गुजरात टाइटंस के नाम रहा. 6 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 65 रन है. शुभमन गिल 16 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 36 रन पर खेल रहे हैं. वहीं साई सुदर्शन 4 चौकों के साथ 21 पर हैं. 

5 ओवर के बाद स्कोर 55

GT vs SRH Live: 5 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 55 रन है. पांचवें ओवर में मार्को यानसेन ने सिर्फ पांच रन दिए. गिल 31 और सुदर्शन 16 पर हैं. 

चौथे ओवर में आए 18 रन, स्कोर 50

GT vs SRH Live: चौथा ओवर फजलहक फारूकी ने किया. इस ओवर में चार चौके समेत 18 रन आए. 4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 50 रन हो गया है. शुभमन गिल 9 गेंदों में 28 और साई सुदर्शन 14 पर हैं. 

तीसरे ओवर में आए 15 रन

GT vs SRH Live Score: तीसरे ओवर में कुल 15 रन आए. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में दो चौके साई सुदर्शन ने जड़े. वहीं एक चौका और एक ट्रिपल शुभमन गिल ने लगाया. तीन ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 32 रन है. 

मार्को यानसेन के ओवर में आए 12 रन, दो ओवर बाद स्कोर 17

GT vs SRH Live: मार्को यानसेन ने दूसरा ओवर किया. इस ओवर में एक वाइड के चौके समेत 12 रन आए. हालांकि, एक चौका साई सुदर्शन ने भी लगाया. 2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 17 रन है. 

भुवी ने साहा को किया आउट

GT vs SRH Live: पहले ही ओवर में गुजरात टाइटंस ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा पहले ही ओवर में शून्य पर आउट हो गए. साहा को भुवनेश्वर कुमार ने कैच आउट कराया. 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दसुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और नूर अहमद.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, संवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन

दसुन शनाका का डेब्यू

GT vs SRH Live: श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका को आज डेब्यू का मौका मिला है. इसके अलावा यश दयाल की भी टीम में वापसी हुई है. कल अभ्यास के दौरान विजय शंकर चोटिल हो गए. इस कारण वह नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह साई सुदर्शन की वापसी हुई है. 

गुजरात में दो बदलाव

GT vs SRH Live: गुजरात टाइटंस की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं. विजय शंकर आज नहीं खेल रहे हैं. वह इंजर्ड हैं. 

हैदराबाद ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाज़ी करेगी. हैदराबाद की टीम में कई बदलाव हुए हैं. मार्को यानसेन की वापसी हुई है. आज गुजरात की टीम लेवेंडर जर्सी में खेलते नज़र आएगी. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट् मिलेंगी.

बैकग्राउंड

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2023 Match 62: आईपीएल 2023 में आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. ऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के नजरिए से गतविजेता गुजरात के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण माना जा सकता है. अभी तक गुजरात ने 12 मैच खेले हैं और 8 में जीत दर्ज की है. 16 अंकों के साथ टीम अभी पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है. वहीं हैदराबाद 12 मैचों में सिर्फ चार मैच ही जीत सकी है. 


हेड टू हेड रिकॉर्ड


गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अभी तक सिर्फ 2 बार ही आमना-सामना देखने को मिला है. दोनों ही टीमों ने 1-1 बार मुकाबले को अपने नाम किया है. इस सीजन दोनों ही टीमों के बीच में यह पहली भिड़ंत देखने को मिलेगी.


पिच रिपोर्ट


अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर खेले गए 24 मुकाबलों में 13 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रनों के आसपास का देखने को मिला है.


कब और कहां देख सकते यह मुकाबला?


गुजरात और हैदराबाद के बीच में खेला जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और जियो सिनेमा ब्राउजर पर की जाएगी.


मैच प्रिडिक्शन


इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें गुजरात टीम का फॉर्म देखते हुए साफतौर पर उनका पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. मैच में टॉस भी काफी अहम भूमिका निभाएगा. ओस की भूमिका होने की वजह से लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए रन बनाना थोड़ा आसान हो सकता है.


संभावित प्लेइंग 11


गुजरात टाइटंस – रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद.


सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजहलक फारुकी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.