Gujarat Titans vs Punjab Kings: आईपीएल 15 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans ) का सामना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से हो रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात लायंस को मात्र 143 रन पर रोक दिया. इस मैच में पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 4 विकेट अपने नाम किये. जिसके बाद उनके नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. 


रबाडा ने बनाया ये रिकॉर्ड 


गुजरात के खिलाफ कगिसो रबाडा ने मात्र 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किये. इस दौरान उन्होंने साहा, राशिद खान, राहुल तेवतिया और लॉकी फर्ग्यूसन को अपना शिकार बनाया. इसी के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर में छठी बार चार या उससे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं. उन्होंने मात्र 59 मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया. उन्होंने अमित मिश्रा को पीछे छोड़ दिया है. अमित मिश्रा ने 154 मैच में 5 बार चार या उससे ज्यादा विकेट हासिल किये थे. 


आईपीएल में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ सुनील नरेन हैं. उन्होंने 8 बार इस कारनामे को किया है. इसके बाद इस लिस्ट में मलिंगा हैं, जिन्होंने 122 मैचों में 7 बार 4 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं. जिसके बाद कगिसो रबाडा हैं. 


गुजरात के बल्लेबाज़ हुए फेल 


साईं सुदर्शन (नाबाद 65) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आईपीएल 2022 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 144 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए. पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने चार विकेट अपने नाम किए. वहीं, अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और ऋषि धवन ने एक-एक विकेट लिया. 


(इनपुट: एजेंसी)


यह भी पढ़ें : Gill Run out: ऋषि धवन के 'डायरेक्ट हिट' का शिकार हुए शुभमन गिल, वीडियो में देखें कैसे हुए रन आउट


वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने चुना पोलार्ड का उत्तराधिकारी, इस खिलाड़ी को मिली वनडे और टी20 टीम की कमान