GT vs CSK: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 169 रन बनाए. चेन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं अंबाती रायडू ने 31 गेंदों में 46 रन बनाए. रायडू के बल्ले से 4 चौके और दो छक्के निकले. 


टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं रही. इस बार रॉबिन उथप्पा का बल्ला खामोश रहा. वह सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मोईन अली भी सस्ते में निपट गए. उन्हें एक रन पर अल्ज़ारी जोसेफ ने आउट किया. 


32 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद चेन्नई की पारी को रुतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायडू ने संभाला. गायकवाड़ ने 48 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं अंबाती रायडू ने 31 गेंदों में 46 रन बनाए. रायडू के बल्ले से 4 चौके और दो छक्के निकले. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की. 




अंत में रविंद्र जडेजा 12 गेंदों में 22 रनों पर नाबाद लौटे. वहीं शिवम दुबे ने 17 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाए. अंतिम गेंद पर वह रन आउट हुए. वहीं गुजरात के लिए अल्ज़ारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. इसके अलावा यश दयाल और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता मिली. 


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: कोहली ने टीम से निकाला था बाहर, अब 197 की औसत से रन बना रहा है यह बल्लेबाज


Video: उमरान मलिक की गेंद पर लिविंगस्टोन ने लगाया 106 मीटर का छक्का, विलियमसन और कुंबले ने दिया ऐसा रिएक्शन