Graeme Smith & Suresh Raina On IPL Final: आज रात गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आईपीएल (IPL) 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रात 8 बजे खेला जाएगा. इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बड़ा बयान दिया है.


ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने कहा कि इस मैच के लिए बेहद उत्साहित हूं. दोनों ही टीमों शानदार हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स (RR) का पलड़ा भारी है. इस फाइनल मैच में 1 लाख से अधिक दर्शक मैदान में होंगे. यह देखना बहुत शानदार होगा. दोनों टीमों की बॉलिंग के अलावा बैटिंग शानदार है. यह बहुत दिलचस्प फाइनल होने वाला है.


'फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का पलड़ा भारी'


पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि इस फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का पलड़ा भारी है. चूंकि राजस्थान रॉयल्स (RR) अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में क्वालीफायर-2 खेल चुकी है. ऐसे में इस टीम को थोड़ा फायदा मिल सकता है. हालांकि, दोनों ही खिलाड़ियों ने माना कि बड़े मैच के हालात पूरी तरह से अलग होते हैं. इसलिए किसी एक टीम को दावेदार नहीं कहा जा सकता. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने क्वालीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) ने नाबाद 106 रन बनाए थे. ऐसे में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के गेंदबाजों के लिए जोस बटलर (Jos Buttler) को रोकना बड़ी चुनौती होगी.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, यश दयाल.


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल.


ये भी पढ़ें-


GT vs RR Final: खिताबी मुकाबले में ऐसी हो सकती है गुजरात और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन


IPL 2022 Final: 'स्नेक शॉट' खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं राशिद खान, बताई फाइनल की रणनीति