CSK vs DC, Ben Stokes: आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों की नजर दो अंकों पर होगी. मैच से पहले चेन्नई के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. ऐसे में अगले मैच में उनकी प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. स्टोक्स चोट के चलते पिछले कुछ मैचों से बेंच पर ही बैठे थे. 


प्रैक्टिस करते नजर आए


चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टोक्स को मिनी ऑक्शन में 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. मैच से पहले वह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई ने चेपॉक में प्रैक्टिस की. इस दौरान स्टोक्स नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आए. चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टोक्स के अभ्यास का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 30 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इंग्लिश बल्लेबाज एक से बढ़कर एक हवाई शॉट लगा रहे हैं. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बिना किसी परेशानी के बैटिंग करते नजर आ रहे हैं.


 






क्या प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी


इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर चेन्नई के लिए काफी अहम रोल प्ले कर सकते हैं. हालांकि उनकी प्लेइंग 11 में अभी जगह बनती नजर नहीं आ रही है. उनकी चोट का भरपूर लाभ उठाते हुए मिडिल ऑर्डर में रहाणे ने अपने को साबित किया है. वहीं टीम चार विदेशी प्लेयर्स डेवोन कॉनवे, मोइन अली, महेश तीक्ष्णा और मथीशा पथिराना के साथ मैदान पर उतर रही है. ऐसे में ज्यादा बदलाव नहीं करने के लिए जाने जाने वाले धोनी प्लेइंग 11 से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. स्टोक्स ने आईपीएल के इस सीजन में संघर्ष किया, इस सीजन में उन्होंने 2 मैचों में 15 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक ही ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 18 रन दिए. 


ये भी पढ़ें: 


पूर्व क्रिकेटर राहुल शर्मा की मदद कर गौतम गंभीर ने पेश की मिसाल, बेहद कम समय में करवा दी ब्रेन सर्जरी