IPL 2024: 27 मार्च को हुए SRH vs MI मैच में कई रिकॉर्ड बने. एक तरफ 16 गेंद में पचासा जड़ कर अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बने. वहीं SRH 277 रन बनाने के साथ आईपीएल मैच की किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बनी. दूसरी ओर जब MI ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन बना डाले तब पहली बार आईपीएल के किसी एक मैच में 500 या उससे अधिक रन बने. इस बीच 17 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर क्वेना मफाका ने इसी मैच में 4 ओवर में 66 रन दे डाले थे, लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर डेल स्टेन ने मफाका के प्रदर्शन पर तंज कसा है.


आलोचकों के हत्थे चढ़े डेल स्टेन


डेल स्टेन ने X पर पोस्ट करते हुए कहा है कि अब क्वेना मफाका को अंदाजा हो गया होगा कि अंडर-19 क्रिकेट और एक प्रो लीग में क्या अंतर होता है. स्टेन को इस कमेंट के लिए आलोचकों ने आड़े हाथों लिया है. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि डेल स्टेन तब कहां थे जब मफाका ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 21 विकेट चटकाते हुए अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था. फैंस 17 वर्षीय मफाका के सपोर्ट में उतर आए हैं और उनका कहना है कि एक गेंदबाज या बल्लेबाज को कहीं ना कहीं से तो अपना करियर शुरू करना ही होता है. उसी तरह डेल स्टेन भी अपने करियर के कठिन दौर से गुजरे होंगे.




कुछ समय पहले क्वेना मफाका ने द इंडियन एक्स्प्रेस को दिए इंटरव्यू में डेल स्टेन को अपना आइडल बताया था और वो उन्हीं की तरह बनना चाहते हैं. मफाका भी स्टेन की तरह अपने गेम में आक्रामकता लेकर आना चाहते हैं, लेकिन डेल स्टेन एक दिग्गज होते हुए भी युवा गेंदबाज मफाका का मनोबल गिराने में लगे हैं. स्टेन ने अपने टेस्ट करियर में 93 मैचों में 439 विकेट, 125 वनडे मैचों में 196 विकेट और 47 टी20 मैचों में 64 विकेट चटकाए थे. खैर मफाका चाहे अपने डेब्यू मैच में ना चल पाए हों, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनका और पूरी टीम उत्साह बढ़ाया है.


यह भी पढ़ें:


16 गेंद में फिफ्टी लगाने वाले अभिषेक शर्मा की चप्पल से होगी पिटाई, जानिए क्यों युवराज सिंह ने मारने की कही बात