Sanjay Manjrekar On Virat Kohli: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ क्वालीफायर-2 में हार के साथ ही इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सफर खत्म हो गया. साथ ही इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) फाइनल में पहुंच गई. फाइनल मैच में राजस्थान रायल्स (RR) के सामने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) होगी. यह मैच रात 8 बजे से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम ( Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा.


दरअसल, आईपीएल (IPL) 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है.


'विराट कोहली की तकनीक में भी खामियां'


संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) फ्रंट फुट पर शॉट खेलना पसंद करते हैं. इस कारण वह कई मैचों में आउट हुए. इस दौरान संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ क्वालीफायर-2 में विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) की तकनीक में भी खामियां हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) को तकनीकि खामियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, बल्कि उस पर काम करना चाहिए. मांजरेकर मे कहा कि क्रिकेट में आपकी मानसिक मजबूती आपको बेहतर बनाती है.


आज फाइनल में गुजरात के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स


रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) को क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) 20 ओवर में 157 रन बना सकी. जिसके बाद जोस बटलर (Jos Buttler) के नाबाद 106 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स (RR) फाइनल में पहुंच गई. अब फाइनल मैच में रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (GT) आमने-सामने होगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रात 8 बजे से खेला जाएगा. अगर इस मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) जीतने में कामयाब रहती है तो यह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम के लिए पहला खिताब होगा. वहीं, राजस्थान रॉयल्स साल (RR) 2008 में आईपीएल (IPL) चैंपियन बन चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Rashid Khan On Gujarat Titans: राशिद खान ने बताया अपनी कामयाबी का राज, कहा- मुझे चाहिए था इस तरह का कॉन्फिडेंस


IPL 2022: RCB के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट का मोहम्मद सिराज पर बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात