Saurav Ganguly On Joe Root: इंग्लैंड ने लॉड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड को हरा दिया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने चौथी पारी में शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी. जो रूट की इस पारी पर कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जो रूट की बैटिंग पर बड़ा बयान दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने जो रूट ऑल टाइम महान खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जो रूट क्या खिलाड़ी हैं और दबाव में क्या पारी खेली है. वह एक ऑल टाइम महान खिलाड़ी हैं. इसके अलावा सौरव गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर भी बयान दिया है.


'टेस्ट क्रिकेट से बेहतर कोई फॉर्मेट नहीं'


पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि आप कोई भी फॉर्मेट देख लो, किसी भी कलर की जर्सी पहन लो. लेकिन टेस्ट क्रिकेट से बेहतर कोई फॉर्मेट नहीं है. इस फॉर्मेट की कोई तुलना ही नहीं है. गौरतलब है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचौं की सीरीज का पहला मैच लॉड्स में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम महज 132 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 141 रन बनाकर आउट हो गई. कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 285 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला.


10 हजार रन बनाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने जो रूट


इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 277 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान जो रूट ने नाबाद शतकीय पारी खेली. जो रूट 115 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ ही इंग्लैंडी की टीम 3 टेस्ट मैचौं की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. जो रूट के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 54 रनों की अहम पारी खेली. वहीं, अपनी इस पारी के दौरान जो रूट ने 10 हजार टेस्ट रन बनाने का कारनामा भी अपने नाम किया. रूट टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले एलिस्टर कूक यह कारनामा कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Sachin Tendulkar: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का बड़ा खुलासा, कहा- मैं सचिन को आउट नहीं बल्कि घायल करना चाहता था


Yuzvendra Chahal: युजवेन्द्र चहल ने लौकी के साथ किया इंस्टाग्राम पोस्ट, युवराज सिंह ने कुछ यूं किया ट्रोल