DC vs RCB, Faf du Plessis, Royal Challengers Bangalore: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज यानी शनिवार को आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला खेला जा रहा है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. विराट कोहली और फाफ डूप्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 82 रनों की पार्टनरशिप हुई. 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर बैंगलोर का पहला विकेट गिरा. मिचेल मार्श की गेंद पर अक्षर ने फाफ का कैच लपका.


इस सीजन बनाए 500 रन


आरसीबी के कप्तान ने 32 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. दिल्ली के खिलाफ 34 रन बनाते ही फाफ इस सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. अभी ऑरेंज कैप उनके सिर पर ही सजी हुई है. वह 10 मैच में 511 रन बना चुके हैं. साथ ही इस सीजन अब तक उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं. आरसीबी के कप्तान आईपीएल 2023 में शानदार लय में नजर आ रहे हैं. आरसीबी ने इस सीजन का अपना पहला मैच मुंबई के खिलाफ खेला था. फाफ ने इस मैच में 43 गेंदों पर 73 रन बनाए थे.


आईपीएल में अब तक प्रदर्शन


इसके बाद कोलकाता की खिलाफ उन्होंने 12 गेंदों पर 23 रन, लखनऊ के खिलाफ 46 गेंदों पर नाबाद 79 रन, दिल्ली के खिलाफ 16 गेंदों पर 22 रन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंदों पर 62 रन, पंजाब किंग्स के खिलाफ 56 गेंदों पर 84 रन, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 39 गेंदों पर 62 रन, कोलकाता के खिलाफ 7 गेंदों पर 14 रन और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में 40 गेंदों पर बनाए. 


IPL 2023 में फाफ का प्रदर्शन


73(43) vs मुंबई इंडियंस
23(12) vs कोलकाता नाइटराइडर्स
79*(46) vs लखनऊ सुपर जायंट्स
22(16) vs दिल्ली कैपिटल्स
62(33) vs चेन्नई सुपर किंग्स
84(56) vs पंजाब किंग्स
62(39) vs राजस्थान रॉयल्स
17(7) vs कोलकाता नाइटराइडर्स
44(40) vs लखनऊ सुपर जायंट्स
45(32) vs दिल्ली कैपिटल्स


ये भी पढ़ें: 


DC vs RCB: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, IPL में 7000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने


IPL 2023: पीयुष चावला और अमित मिश्रा के बाद अब यह खिलाड़ी भी कमेंट्री से सीधा खेलता नज़र आएगा, RCB की प्लेइंग-11 में मिली जगह