Fact Check CSK Rajasthan Royals Trade IPL 2026: IPL 2025 को समाप्त हुए अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन अभी से अगले सीजन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. पिछले दिनों खबर सामने आई है कि बहुत जल्द चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड हो सकता है. यह ट्रेड की खबर संजू सैमसन से जुड़ी है, जो 2021 सीजन से ही राजस्थान टीम की कप्तानी करते आ रहे हैं. अफवाहें सिर्फ सैमसन से जुड़ी नहीं हैं, सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि CSK के 2 खिलाड़ी राजस्थान टीम में जा सकते हैं. आखिर इस मामले की सच्चाई क्या है? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि संजू सैमसन IPL 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकते हैं. सैमसन को सीएसके में भेजने के लिए राजस्थान रॉयल्स, रविचंद्रन अश्विन और शिवम दुबे को ट्रेड कर सकती है. जैसे ही अफवाह उड़ी, तभी से कुछ लोग इसे फेक बता रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने अश्विन और दुबे को RR टीम से जोड़कर प्लेइंग इलेवन तक तैयार करनी शुरू कर दी है.

क्या है सच?

आर अश्विन ने IPL 2025 में CSK में वापसी की थी, जिन्हें टीम ने मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं शिवम दुबे 2022 से ही चेन्नई टीम के लिए खेल रहे हैं. आपको बता दें कि अभी तक संजू सैमसन ने खुद ऐसे किसी ट्रेड की पुष्टि करना तो दूर की बात, ऐसा कोई संकेत भी नहीं दिया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने भी ऐसे किसी ट्रेड पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. इससे फिलहाल CSK-RR के बीच ट्रेड के दावे झूठ हैं.

संजू सैमसन के CSK में आने की अफवाहों को एमएस धोनी से भी जोड़ा जाता रहा है. कयास लगाए जाते रहे हैं कि धोनी अगर आईपीएल से रिटायरमेंट लेते हैं तो CSK टीम में उनकी जगह विकेटकीपिंग का भार सैमसन संभाल सकते हैं, लेकिन ये सभी खबरें अफवाह मात्र हैं.

यह भी पढ़ें:

6,6,6,6,6... इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी का धमाका, जड़ दिए पांच छक्के; 252 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई