Shubman Gill Mistake In Toss: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात इससे पहले टूर्नामेंट में मुंबई के खिलाफ खेला गया मुकाबला जीत चुकी है. अब चेन्नई के खिलाफ वह दूसरा मैच खेल रहे हैं. लेकिन क्या इस मुकाबले की शुरुआत से पहले टॉस के वक़्त शुभमन गिल ने गलती कर दी? टॉस जीतने के बाद क्या गिल ने गलत फैसला ले लिया? तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा. 


चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में दिख रहा है कि गिल ने टॉस जीतने के बाद गलत फैसला कर लिया. दरअसल टॉस के लिए चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सिक्का उच्छाला और शुभमन गिल जीत गए. टॉस जीतने के बाद गिल ने पहले कहा कि वह पहले बैटिंग करेंगे, लेकिन तुरंत उन्हें एहसास हुआ कि वह गलत बोल गए और अगले पल उन्होंने अपना फैसला बदलते हुए कहा कि पहले बॉलिंग करेंगे. 


टॉस की वीडियो आईपीएल के सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि गिल थोड़ा कंफ्यूज दिखाई दिए. गलत फैसला करने के बाद गिल के चेहरे पर एक मुस्कान भी दिखाई दी. फिर बात करते हुए गिल ने आखिरी बार कंफर्म किया कि वह बॉलिंग करेंगे. 






गिल की गुजरात ने पहले मैच में मुंबई को दी थी शिकस्त 


शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. गुजरात ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई को 6 रन से हराया था. मैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 168/6 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: 'जैसी संगत वैसा....', वीरेंद्र सहवाग ने IPL टीम के माहौल पर किया सनसनीखेज खुलासा