Ravindra Jadeja IPL Career: IPL 2022 सीजन शुरू होने से पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को टीम के कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन सीजन के बीच में ही जडेजा ने एक बार फिर से कप्तानी एमएस धोनी को सौंप दी है. रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते नजर आएंगे. IPL 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब तक 8 मैचों में 6 मैच हार चुकी है. वहीं, 2 मैचों में जीत मिली है. फिलहाल, 4 प्वॉइंट्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. इस बीच जडेजा के धोनी को वापस कप्तानी सौंपने के फैसले पर कई कयास लगाए जा रहे हैं. इसलिए आज हम नजर डालेंगे रविन्द्र जडेजा के आईपीएल कैरियर पर.


साल 2011 में CSK से जुड़े थे जडेजा


रविन्द्र जडेजा ने 19 अप्रैल 2008 को दिल्ली कैपिटल्स अपना आईपीएल डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साथ ही जडेजा ऐसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं जो आईपीएल में कप्तान बनने से पहले 200 मैच चुके थे. साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भारी-भरकम राशि खर्चकर रविन्द्र जडेजा को अपने साथ जोड़ा था.


IPL के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में गिने जाते हैं जडेजा


रविन्द्र जडेजा का अब तक का आईपीएल कैरियर शानदार रहा है. जडेजा आईपीएल में 208 मैच खेल चुके हैं. जडेजा ने इन 208 मैचों में 26.86 की औसत से 2498 रन बनाए हैं. उनके नाम आईपीएल में फिफ्टी है. वहीं, आईपीएल में जडेजा का सर्वाधिक स्कोर 62 रन है. जडेजा साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बने. हालांकि, उससे पहले जडेजा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल चुके थे.


मेगा ऑक्शन से पहले CSK ने जडेजा को किया था रिटेन


रविन्द्र जडेजा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अलावा राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात लायंस (GL) टीम के लिए भी खेल चुके हैं. बताते चलें कि साल 2016 और 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को बैन कर दिया गया था. उस वक्त जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे. साल 2016 और 2017 आईपीएल जडेजा ने गुजरात लायंस (GL) टीम के लिए खेला. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: संजू सैमसन के इस फैसले पर इरफान पठान ने उठाए सवाल, कही ये बात


IPL 2022: युजवेंद्र का अंपायर ने तोड़ा दिल तो सूर्यकुमार ने लगाया गले, वीडियो में देखें चहल ने कैसे किया रिएक्ट