Suryakumar Yadav Yuzvendra Chahal Rajasthan Royals vs Mumbai Indians: आईपीएल मैचों के दौरान कई दिलचस्प नजारे देखने को मिलते हैं. अगर मुंबई इंडियंस की टीम खेल रही है तब तो निश्चित रूप से कुछ न कुछ दिलचस्प दिखेगा. टीम के दिग्गज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड अक्सर कुछ न कुछ करते दिख ही जाते हैं. लेकिन इस बार सूर्यकुमार यादव का वीडियो वायरल हो रहा है. सूर्यकुमार ने युजवेंद्र चहल को एक खास मौके पर गले लगा लिया और कुछ सेकेंड तक उन्हें देखते रहे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. 


राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव बैटिंग कर रहे थे. वहीं दूसरी चहल इस पारी का 8वां ओवर कर रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने सूर्यकुमार के आउट होने के अपील की. वे काफी कॉन्फिडेंट लग रहे थे. लेकिन निर्णय सूर्यकुमार के पक्ष में रहा औरर चहल निराश हो गए. यह देख सूर्यकुमार ने उन्हें गले लगा लिया और कुछ देर देखते रहे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 


गौरतलब है कि इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते  हुए 20 ओवरों में 158 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने 19.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई के लिए  सूर्यकुमार ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. जबकि तिलक वर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया.






यह भी पढ़ें : IPL 2022: मुंबई इंडियंस की पहली जीत के बाद रोहित का बड़ा बयान, बताया क्यों प्लेइंग इलेवन में हो रहा बदलाव


IPL 2022: मुंबई इंडियंस के 5 खिलाड़ी बना चुके हैं 2000 से ज्यादा रन, ऐसा करने वाली आईपीएल की पहली टीम