Memes on RCB: IPL में बुधवार (26 अप्रैल) रात RCB को हार का सामना करना पड़ा. अपने होम ग्राउंड पर उसे KKR के हाथों 21 रन से शिकस्त खानी पड़ी. इस हार की बड़ी वजह RCB की फील्डिंग रही. इस मुकाबले में RCB के खिलाड़ियों ने लचर फील्डिंग की. अकेले KKR कप्तान नितीश राणा के ही तीन कैच ड्रॉप किए गए. इसके साथ ही एक बार फिर RCB का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा. अब RCB की इन खामियों का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बन रहा है.


दरअसल, इस पूरे सीजन में अब तक RCB के लिए कोहली, डुप्लेसिस और मैक्सवेल ही रन बना पा रहे हैं. वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज बेहतर योगदान दे रहे हैं. इन चार के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया है. RCB इस सीजन के 8 में से 4 मैच गंवा चुकी है और टॉप-4 से बाहर चल रही है.


RCB जीत का मोमेंटम बरकरार नहीं रख पा रही है. पिछले दो मैचों से लगातार जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता के खिलाफ भी उसके जीतने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन यहां RCB की खराब गेंदबाजी और फील्डिंग के चलते KKR ने 200 रन बना डाले. जवाब में RCB की टीम 179 रन ही बना सकी. देखें इस मैच के बाद RCB की हार पर रिएक्शंस...










































यह भी पढ़ें...


Yash Dayal: 5 गेंद पर 5 छक्के पड़ने के बाद 7-8 किलो कम हो गया यश दयाल का वजन, तबीयत भी है खराब; हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा