शनिवार को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया. अंतिम समय तक सीएसके जीत के करीब थी लेकिन आयुष म्हात्रे के विकेट के बाद पास पलट गया. म्हात्रे के बाद आए डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट विवादों से भरा रहा, दरअसल वह नॉट आउट थे और रिव्यू लेने के बाद अंपायर ने इसे खारिज करते हुए बताया कि आपका 15 सेकंड का टाइम खत्म हो चुका है. स्क्रीन पर दिखा कि गेंद विकेट से मिस हो रही थी और अगर रिव्यू ले लिया जाता तो ब्रेविस नॉट आउट रहते.

डेवाल्ड ब्रेविस की नहीं थी गलती?

17वें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रेविस मिस हुए, गेंद उनके पैड पर जाकर लगी. अपील हुई तो अंपायर ने आउट दिया लेकिन ब्रेविस और रवींद्र जडेजा तो रन लेते रहे. फिर उन्होंने थोड़ी बात की और फिर डीआरएस लेने के लिए अंपायर से कहा लेकिन अंपायर ने इसे खारिज करते हुए बताया कि आपका समय खत्म हो गया है. लेकिन इसमें तकनीकी गलती थी क्योंकि स्कीन पर टाइमर शुरू ही नहीं हुआ था, जिससे बल्लेबाज को इसके बारे में पता ही नहीं चला.

एक तरफ सीएसके के फैंस टाइमर नहीं शुरू होने के बावजूद अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीँ आरसीबी फैंस इसका जवाब देने के लिए आ रहे हैं. आरसीबी के फैंस एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें दिखाया जा रहा है कि अंपायर के आउट देने के करीब 25 सेकंड बाद उन्होंने रिव्यू लेना चाहा. हालांकि मैच के दौरान कमेंटेटर्स भी बोल रहे थे कि बल्लेबाज टाइम का अनुमान कैसे लगाएगा, अगर टाइमर स्क्रीन पर नहीं दिखाया जाएगा.

सोशल मीडिया पर भिड़े RCB और CSK फैंस

पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने इस कंट्रोवर्सी पर ट्वीट करते हुए लिखा कि टाइमर या टाइमर नहीं, लेकिन ये डेवाल्ड ब्रेविस के खिलाफ बहुत ख़राब निर्णय था.