क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग में बिताए अपने आखिरी साल पर बहुत बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा रहते उन्हें अपमानित महसूस हुआ था. उस समय पंजाब टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में थी, जबकि हेड कोच अनिल कुंबले हुआ करते थे. क्रिस गेल ने पंजाब फ्रैंचाइजी पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया और यह भी कहा कि अनिल कुंबले ने उन्हें बहुत निराश किया था.

Continues below advertisement

मुझे अपमानित किया गया

भारतीय यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर क्रिस गेल ने माना कि उनका IPL करियर सही ढंग से खत्म नहीं हो पाया. उन्होंने कहा, "मेरा IPL करियर अच्छे ढंग से समाप्त नहीं हुआ. मैं सच कहता हूं कि पंजाब किंग्स में मेरा अपमान किया गया. मुझे लगा कि उस टीम में मुझे उस अनुसार महत्व नहीं दिया गया कि मैं एक सीनियर खिलाड़ी हूं लीग के लिए बहुत कुछ करके आ रहा हूं."

क्रिस गेल ने आगे यह भी कहा कि उन्हें पंजाब टीम में अपमानित किया गया और किसी बच्चे की तरह व्यवहार किया गया. उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लगने लगा था, जैसे मेरे कंधों पर बहुत बोझ आ गया हो. ये पहली बार था जब मुझे डिप्रेशन में जाने का अहसास हुआ."

Continues below advertisement

मैंने अनिल कुंबले को फोन लगाया और...

क्रिस गेल ने बताया कि ऐसी मानसिक स्थिति होने पर पैसा मायने नहीं रखता. उन्होंने बताया, "ऐसी स्थिति में पैसे से ज्यादा आपकी मानसिक हालत का ठीक होना मायने रखता है. मैंने अनिल कुंबले को फोन लगाया और साफ कहा कि मैं टीम छोड़ रहा हूं. उस समय वर्ल्ड कप भी पास आ रहा था. परिस्थिति ऐसी थी कि आप कुछ नहीं कर सकते थे, इसलिए वहां मेरी मानसिक हालत बिगड़ती जा रही थी. "मैं भीतर से टूट चुका था और जब मुंबई के खिलाफ आखिरी मैच खेला तो लगा कि इस सबका कोई अर्थ नहीं है."

मैंने बैग पैक किया और निकल गया

क्रिस गेल ने कहा कि अनिल कुंबले से बात करते हुए वो रोने लगे थे, क्योंकि वो अंदर से टूट गए थे. क्रिस गेल ने कहा, "मैं रोया और अनिल कुंबले से बहुत निराश था कि टीम को किस तरीके से चलाया जा रहा था. केएल राहुल कप्तान थे, उन्होंने मुझसे कहा, 'क्रिस, तुम अगला मैच खेलोगे.' मैंने साफ कहा कि मैं टीम के अच्छे की कामना करता हूं. मैंने बैग पैक किया और निकल गया."

यह भी पढ़ें:

जो रूट ने ODI में तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास