DCW vs UPW Playing XI: आज के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने यूपी वारियर्ज की चुनौती है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के अलावा मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्ज की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी हैं. हालांकि, अगर दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में यूपी वारियर्ज को हराने में कामयाब रहती है तो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करेगी.


क्या प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करेगी दिल्ली?


दरअसल, वीमेंस प्रीमियर लीग प्वॉइंट्स टेबल में जो टीम टॉप पर फिनिश करेगी, वह फाइनल के लिए सीधे क्वॉलीफाई करेगी. दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्ज की टीम इस सीजन का आखिरी लीग मैच खेल रही है. प्वॉइंट्स टेबल  पर नजर डालें को मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के 12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन वह अपने सारे मुकाबले खेल चुकी है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के 10 प्वॉइंट्स हैं. मेग लेनिंग की टीम यूपी वारियर्ज के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेल रही है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच को जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करना चाहेगी. वहीं, आज के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया.


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन-


मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे और पूनम यादव


यूपी वारियर्ज की प्लेइंग इलेवन-


श्वेता सहरावत, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, सोप्पाधंडी यशश्री और शबनीम इस्माइल


ये भी पढ़ें...


एडेन मार्करम के कैप्टन बनने के बाद डेविड मिलर का सनसनीखेज खुलासा, बोले- 'मैं खुद बनना चाहता था टी20 का...'


Venkatesh Prasad ने KL Rahul के ट्वीट पर तोड़ी चुप्पी, बोले- कुछ ने गंभीरता से लिया, मेरी आलोचना भी की