दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खिलाड़ियों का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. प्रैक्टिस सेशन के वक्त बनाए गए इस वीडियो में दिल्ली के खिलाड़ी आम खाते हुए नजर आ रहे हैं.  इस दौरान ललित यादव समेत दिल्ली की स्क्वॉड के बाकी खिलाड़ी टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी आम खाने का सही तरीका बताते नजर आते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है.


वीडियो में दिखाई देता है कि दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए बक्से में ढेर सारे आम लाए जाते हैं. अभ्यास सत्र से फुर्सत निकालकर दिल्ली के खिलाड़ी इन आमों पर टूट पड़ते हैं. ललित यादव बड़ी चाव से आम चूसते नजर आते हैं. वहीं पृथ्वी शॉ इस बात को लेकर परेशान होते हैं कि चाकू नहीं है तो आम को कैसे काट कर खाएं. तभी ललित यादव उन्हें अपने अंदाज में आम को खाने को कहते हैं.


इसके बाद पृथ्वी शॉ को आम खाते सिखाने के लिए बाकी खिलाड़ी भी आ जाते हैं. वे पृथ्वी को आम खाने का सही सलीका सिखाते हैं. इस दौरान जब एक खिलाड़ी कहते हैं कि भाई जब तक हाथ-मुंह गंदा नहीं होता तब तक आम खाने का मजा ही नहीं आता तो यह सुनकर पृथ्वी शॉ उस खिलाड़ी के हाथ में आम की गुठली थमा देते हैं.






दिल्ली का अगला मुकाबला RCB से
IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक चार मैच खेले हैं. इनमें टीम को दो में जीत और दो में हार मिली है. टीम चार अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. टीम का अगला मुकाबला 16 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. बता दें कि RCB की टीम इस बार अच्छी लय में नजर आ रही है. इस टीम ने अपने 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: इस सीजन छक्के लगाने में टॉप पर हैं जोस बटलर, सात खिलाड़ी जमा चुके हैं 10 से ज्यादा छक्के


IPL 2022: अब तक उमेश यादव ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल, ड्वेन ब्रावो वाइड फेंकने में सबसे आगे