डिविलियर्स की तीन कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, लेकिन इस काम को बताया मुश्किल भरा

एबीपी न्यूज़, एजेंसी Updated at: 01 Jan 1970 05:30 AM (IST)

डिविलियर्स पिछले हफ्ते यूएई पहुंचे हैं. यूएई में क्वारंटीन रहने के दौरान डिविलियर्स का तीन बार कोरोना टेस्ट हुआ.

NEXT PREV

कोरोना वायरस के संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की तरफ से खेलते हुए नज़र आएंगे. डिविलियर्स ने पहली बार मुश्किल विकेट पर अभ्यास करने को चुनौतीपूर्ण बताया है. डिविलियर्स 5 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद मैदान पर प्रैक्टिस के लिए लौटे हैं.


डिविलियर्स ने पहले प्रैक्टिस सेशन को शानदार बताया और कहा कि उन्होंने बेसिक्स पर ध्यान दिया. डिविलियर्स ने कहा, 


यह बहुत अच्छा रहा. अभ्यास का पूरा आनंद उठाया. विकेट थोड़ा मुश्किल था इसलिए यह बड़ी चुनौती थी. मैं लंबे समय बाद पहला नेट सत्र इसी तरह से चाहता था.-


डिविलियर्स ने विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस के साथ कुछ अच्छे शॉट भी लगाए. उन्होंने कहा, 


मैंने अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया तथा गेंद पर पूरी निगाहें लगाकर रखी. मैंने कुछ अच्छे शॉट खेले और इसका पूरा लुत्फ उठाया. -


शनिवार से शुरू हुई प्रैक्टिस


संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने के बाद डिविलियर्स छह दिन तक क्वारंटीन रहने और कोविड-19 की तीन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद नेट्स पर उतरे. इस सत्र में उमेश यादव, पार्थिव पटेल, गुरकीरत सिंह आदि ने भी हिस्सा लिया.



आरसीबी ने पहली बार शनिवार को अभ्यास सत्र में भाग लिया था. पहले नेट सत्र में कप्तान विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, स्पिनर युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम ने हिस्सा लिया था.


कोहली ने बाद में कहा था, 


ईमानदारी से कहूं तो यह उम्मीद से कहीं बेहतर रहा. मैं थोड़ा डरा हुआ था. मैंने पांच महीनों से बल्ला नहीं पकड़ा था, लेकिन हां, जैसा मैने सोचा था, यह उससे बेहतर रहा.-


आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगा. यह यूएई में तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेला जाएगा. आरसीबी ने अभी तक आईपीएल ट्राफी नहीं जीती है. वह तीन बार उप विजेता रहा है.


मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनिंग मैच नहीं खेलेगी धोनी की टीम, सामने आई चौंकाने वाली वजह
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.