MS Dhoni Picture With Ground Staff: आईपीएल का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच था. दोनों टीमों की ओर से अच्छा खेल देखने को मिला. कैप्टन कूल तकरीबन 308 दिनों के बाद आईपीएल में बैटिंग करने उतरे. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया. लेकिन सीएसके यह मैच नहीं जीत सकी. खैर, माही ने अपनी दमदार पारी से सभी का दिल तो जीता लिया. लेकिन मैच के बाद की एक तस्वीर है, जो काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखकर फैंस एक बार फिर धोनी के मुरीद हो गए हैं.


कैप्टन कूल की उस वायरल तस्वीर में क्या है?


चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया पेज पर एक फोटो शेयर की गई है. जिसमें माही भाई 18 ग्राउंड स्टाफ के साथ ग्रुप फोटो में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में सभी के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है. ग्राउंड स्टाफ के साथ माही की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं.






बैटिंग से बिखेरा अपना जादू


आईपीएल 2024 में एमएस धोनी दो मैचों के बाद तीसरे मैच में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे. 17वें ओवर में शिवम दुबे के आउट होने के बाद धोनी आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए. धोनी ने आते ही पहली गेंद पर चौका लगाया. उन्होंने अपनी पारी में चौके-छक्कों की बारिश कर दी थी. आखिरी ओवर में धोनी ने दो चौके और दो छक्का की मदद से 20 रन बनाए. इस पारी में धोनी ने 16 गेंदों में 37* रन बनाए. लेकिन सीएसके 20 रनों से मैच हार गई.


IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स को मिली पहली जीत


दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती दोनों मैच हार गई थी. इसके बाद डीसी ने चेन्नई के खिलाफ यह मैच 20 रनों से जीत लिया. ऋषभ पंत की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए थे.  पंत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 51 रन बनाए. रनों का पीछा करते हुए सीएसके 20 ओवर में छह विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए. रहाणे ने 30 गेंदों में 45 रन बनाए.


यह भी पढ़ें : IPL के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाज, जानिए कितने नंबर पर हैं मयंक यादव