IPL 2022, CSK vs RCB: महेश दीक्षाना और जडेजा की स्पिन में फंसे RCB के बल्लेबाज़, CSK को मिली पहली जीत

IPL 2022, CSK vs RCB : चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन बनाए थे. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 193 रन ही बना सकी.

ABP Live Last Updated: 12 Apr 2022 11:29 PM
चेन्नई की पहली जीत

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, CSK First Win: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में चेन्नई की यह पहली जीत है. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन बनाए थे. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 193 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए बल्लेबाज़ी में शिवम दुबे ने नाबाद 95 और रॉबिन उथप्पा ने 88 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में महेश दीक्षाना ने 33 रन देकर चार और रविंद्र जडेजा ने 39 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 19.4 Overs / RCB - 185/9 Runs
मोहम्मद सिराज इस चौके के साथ 6 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ जोश हेज़लवुड मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 7 गेंदों पर 7 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 19.3 Overs / RCB - 184/9 Runs
डॉट गेंद| ड्वेन ब्रावो के लिए एक और डॉट गेंद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 19.2 Overs / RCB - 184/9 Runs
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में एक और रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 184 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 19.2 Overs / RCB - 181/9 Runs
वाइड बॉल! एक और अतिरिक्त रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 181 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 19.1 Overs / RCB - 181/9 Runs
जोश हेज़लवुड, ड्वेन ब्रावो की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 181 हुआ.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 18.6 Overs / RCB - 181/9 Runs
मोहम्मद सिराज इस चौके के साथ 2 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ जोश हेज़लवुड मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 5 गेंदों पर 4 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 18.5 Overs / RCB - 177/9 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 177 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 18.4 Overs / RCB - 176/9 Runs
डॉट गेंद. क्रिस जॉर्डन की चौंथी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 18.3 Overs / RCB - 176/9 Runs
क्रिस जॉर्डन की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने एक रन लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 18.2 Overs / RCB - 175/9 Runs
डॉट गेंद. क्रिस जॉर्डन की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 18.1 Overs / RCB - 174/9 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 174 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 17.6 Overs / RCB - 174/9 Runs
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो | बल्लेबाज: जोश हेज़लवुड एक रन । 1 रन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 17.5 Overs / RCB - 171/9 Runs
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में एक और रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 171 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 17.4 Overs / RCB - 171/9 Runs
डॉट गेंद. ड्वेन ब्रावो की चौंथी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 17.3 Overs / RCB - 171/9 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 171 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 17.2 Overs / RCB - 171/8 Runs
कैच आउट! ड्वेन ब्रावो की गेंद पर दिनेश कार्तिक हुए कैच आउट!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 17.1 Overs / RCB - 171/8 Runs
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो | बल्लेबाज: दिनेश कार्तिक कोई रन नहीं । ड्वेन ब्रावो के लिए एक और डॉट गेंद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 17.1 Overs / RCB - 169/8 Runs
ये गेंद काफी बाहर थी. इसे वाइड करार दिया गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में जुड़ा एक और अतिरिक्त रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 17.1 Overs / RCB - 169/8 Runs
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो | बल्लेबाज: दिनेश कार्तिक वाइड बॉल! बल्लेबाजी टीम का नाम 1 और अतिरिक्त रन.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 16.6 Overs / RCB - 169/8 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 169 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 16.6 Overs / RCB - 169/8 Runs
ये गेंद काफी बाहर थी. इसे वाइड करार दिया गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में जुड़ा एक और अतिरिक्त रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 16.5 Overs / RCB - 167/8 Runs
गेंदबाज: मुकेश चौधरी | बल्लेबाज: दिनेश कार्तिक दो रन । 2 रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 16.4 Overs / RCB - 163/8 Runs
गेंदबाज: मुकेश चौधरी | बल्लेबाज: दिनेश कार्तिक दो रन । 2 रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 16.4 Overs / RCB - 162/8 Runs
वाइड बॉल! एक और अतिरिक्त रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 162 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 16.3 Overs / RCB - 158/8 Runs
दिनेश कार्तिक इस चौके के साथ 25 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ मोहम्मद सिराज मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 2 गेंदों पर 0 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 16.2 Overs / RCB - 152/8 Runs
दिनेश कार्तिक इस मैच में अभी तक 2 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 2 गेंदों पर 0 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 16.1 Overs / RCB - 146/8 Runs
दिनेश कार्तिक इस मैच में अभी तक 1 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 2 गेंदों पर 0 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 15.6 Overs / RCB - 146/8 Runs
डॉट गेंद. रवींद्र जडेजा की छटवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 15.5 Overs / RCB - 146/8 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 146 है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 15.4 Overs / RCB - 146/7 Runs
गेंदबाज: रवींद्र जडेजा | बल्लेबाज: आकाश दीप कोई रन नहीं । रवींद्र जडेजा के लिए एक और डॉट गेंद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 15.3 Overs / RCB - 146/7 Runs
डॉट गेंद. रवींद्र जडेजा की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 15.2 Overs / RCB - 146/7 Runs
गेंदबाज: रवींद्र जडेजा | बल्लेबाज: वानिंदु हसरंगा OUT! वानिंदु हसरंगा कैच आउट!! रवींद्र जडेजा की बॉल पर वानिंदु हसरंगा हुए कैच आउट!!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 15.1 Overs / RCB - 140/6 Runs
वानिंदु हसरंगा ने रवींद्र जडेजा के ओवर की पहली गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा. इस ओवर में अब तक 0 रन आ चुके हैं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी जिस गति से खेल रही है इस गति से 183 के स्कोर तक पहुंच सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 14.6 Overs / RCB - 140/6 Runs
गेंदबाज: महीश थीक्षाना | बल्लेबाज: दिनेश कार्तिक कोई रन नहीं । महीश थीक्षाना के लिए एक और डॉट गेंद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 14.5 Overs / RCB - 133/6 Runs
दिनेश कार्तिक ने महीश थीक्षाना के ओवर की पांचवी गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा. इस ओवर में अब तक 2 रन आ चुके हैं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी जिस गति से खेल रही है इस गति से 182 के स्कोर तक पहुंच सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 14.4 Overs / RCB - 133/6 Runs
महीश थीक्षाना की चौंथी गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने एक रन लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 14.3 Overs / RCB - 132/5 Runs
गेंदबाज: महीश थीक्षाना | बल्लेबाज: शाहबाज अहमद OUT! शाहबाज अहमद क्लीन बोल्ड!! महीश थीक्षाना ने शाहबाज अहमद को वापस डग आउट भेजा। शाहबाज अहमद 41 रन बनाकर आउट.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 14.2 Overs / RCB - 132/5 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 132 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 14.1 Overs / RCB - 131/5 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 131 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 13.6 Overs / RCB - 131/5 Runs
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो | बल्लेबाज: शाहबाज अहमद एक रन । 1 रन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 13.5 Overs / RCB - 128/5 Runs
शाहबाज अहमद, ड्वेन ब्रावो की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 128 हुआ.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 13.4 Overs / RCB - 128/5 Runs
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो | बल्लेबाज: शाहबाज अहमद दो रन । 2 रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 13.4 Overs / RCB - 126/5 Runs
नो बॉल! 1 और अतिरिक्त रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 126 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 13.3 Overs / RCB - 117/5 Runs
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में एक और रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 117 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 13.2 Overs / RCB - 117/5 Runs
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो | बल्लेबाज: शाहबाज अहमद दो रन । 2 रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 13.1 Overs / RCB - 117/5 Runs
शाहबाज अहमद इस चौके के साथ 28 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ दिनेश कार्तिक मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 2 गेंदों पर 5 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 13.1 Overs / RCB - 116/5 Runs
ये गेंद काफी बाहर थी. इसे वाइड करार दिया गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में जुड़ा एक और अतिरिक्त रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 12.6 Overs / RCB - 116/5 Runs
गेंदबाज: महीश थीक्षाना | बल्लेबाज: शाहबाज अहमद एक रन । 1 रन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 12.5 Overs / RCB - 114/5 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 114 है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 12.4 Overs / RCB - 114/5 Runs
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में एक और रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 114 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 12.3 Overs / RCB - 114/5 Runs
दिनेश कार्तिक इस चौके के साथ 4 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ शाहबाज अहमद मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 17 गेंदों पर 27 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 12.2 Overs / RCB - 110/4 Runs
महीश थीक्षाना की शानदार गेंद. सुयश प्रभुदेसाई, नहीं समझ पाए और हो गए 34 रन पर क्लीन बोल्ड!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 12.1 Overs / RCB - 110/4 Runs
डॉट गेंद| महीश थीक्षाना के लिए एक और डॉट गेंद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 11.6 Overs / RCB - 110/4 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 110 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 11.5 Overs / RCB - 109/4 Runs
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो | बल्लेबाज: शाहबाज अहमद एक रन । 1 रन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 11.4 Overs / RCB - 100/4 Runs
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में एक और रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 100 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 11.3 Overs / RCB - 100/4 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 100 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 11.2 Overs / RCB - 100/4 Runs
शाहबाज अहमद इस चौके के साथ 21 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ सुयश प्रभुदेसाई मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 14 गेंदों पर 32 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 11.2 Overs / RCB - 100/4 Runs
वाइड बॉल! एक और अतिरिक्त रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 100 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 11.1 Overs / RCB - 100/4 Runs
डॉट गेंद. ड्वेन ब्रावो की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 11.1 Overs / RCB - 100/4 Runs
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो | बल्लेबाज: शाहबाज अहमद वाइड बॉल! बल्लेबाजी टीम का नाम 1 और अतिरिक्त रन.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 10.6 Overs / RCB - 100/4 Runs
डॉट गेंद. रवींद्र जडेजा की छटवीं गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 10.5 Overs / RCB - 87/4 Runs
सुयश प्रभुदेसाई ने रवींद्र जडेजा के ओवर की पांचवी गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा. इस ओवर में अब तक 1 रन आ चुके हैं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी जिस गति से खेल रही है इस गति से 169 के स्कोर तक पहुंच सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 10.4 Overs / RCB - 87/4 Runs
सुयश प्रभुदेसाई इस चौके के साथ 22 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ शाहबाज अहमद मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 11 गेंदों पर 18 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 10.3 Overs / RCB - 87/4 Runs
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में एक और रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 87 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 10.2 Overs / RCB - 87/4 Runs
गेंदबाज: रवींद्र जडेजा | बल्लेबाज: शाहबाज अहमद दो रन । 2 रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 10.1 Overs / RCB - 87/4 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 87 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 9.6 Overs / RCB - 86/4 Runs
गेंदबाज: क्रिस जॉर्डन | बल्लेबाज: शाहबाज अहमद दो रन । 2 रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 9.5 Overs / RCB - 83/4 Runs
क्रिस जॉर्डन की पांचवी गेंद पर सुयश प्रभुदेसाई ने एक रन लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 9.4 Overs / RCB - 83/4 Runs
सुयश प्रभुदेसाई इस चौके के साथ 20 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ शाहबाज अहमद मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 10 गेंदों पर 16 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 9.3 Overs / RCB - 78/4 Runs
क्रिस जॉर्डन की तीसरी गेंद पर शाहबाज अहमद ने एक रन लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 9.2 Overs / RCB - 73/4 Runs
गेंदबाज: क्रिस जॉर्डन | बल्लेबाज: सुयश प्रभुदेसाई एक रन । 1 रन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 9.1 Overs / RCB - 73/4 Runs
सुयश प्रभुदेसाई इस चौके के साथ 11 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ शाहबाज अहमद मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 9 गेंदों पर 15 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 8.6 Overs / RCB - 73/4 Runs
शाहबाज अहमद इस चौके के साथ 11 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ सुयश प्रभुदेसाई मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 6 गेंदों पर 11 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 8.5 Overs / RCB - 69/4 Runs
डॉट गेंद. रवींद्र जडेजा की पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 8.4 Overs / RCB - 69/4 Runs
डॉट गेंद| रवींद्र जडेजा के लिए एक और डॉट गेंद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 8.3 Overs / RCB - 66/4 Runs
शाहबाज अहमद, रवींद्र जडेजा की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 66 हुआ.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 8.2 Overs / RCB - 66/4 Runs
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में एक और रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 66 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 8.1 Overs / RCB - 66/4 Runs
सुयश प्रभुदेसाई इस चौके के साथ 10 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ शाहबाज अहमद मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 5 गेंदों पर 9 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 7.6 Overs / RCB - 62/4 Runs
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में एक और रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 62 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 7.5 Overs / RCB - 57/4 Runs
सुयश प्रभुदेसाई इस चौके के साथ 1 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ शाहबाज अहमद मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 5 गेंदों पर 9 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 7.4 Overs / RCB - 57/4 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 57 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 7.3 Overs / RCB - 55/4 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 55 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 7.2 Overs / RCB - 55/4 Runs
गेंदबाज: मोईन अली | बल्लेबाज: शाहबाज अहमद एक रन । 1 रन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 7.1 Overs / RCB - 54/4 Runs
शाहबाज अहमद इस चौके के साथ 7 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ सुयश प्रभुदेसाई मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 1 गेंदों पर 0 रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 6.6 Overs / RCB - 50/4 Runs
डॉट गेंद| रवींद्र जडेजा के लिए एक और डॉट गेंद.
IPL 2022, CSK vs RCB Live Score: बंगलौर को लगा चौथा झटका, जडेजा ने मैक्सवेल को किया आउट

जडेजा ने एक बार फिर से मैक्सवेल का शिकार कर लिया है. मैक्सवेल 26 रन  बना कर आउट हो गए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 6.5 Overs / RCB - 50/3 Runs
रवींद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल को 26 रनों पर क्लीन बोल्ड किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 50 रनों पर तीसरा विकेट गिरा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 6.4 Overs / RCB - 50/3 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 50 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 6.3 Overs / RCB - 47/3 Runs
गेंदबाज: रवींद्र जडेजा | बल्लेबाज: शाहबाज अहमद दो रन । 2 रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 6.2 Overs / RCB - 47/3 Runs
गेंदबाज: रवींद्र जडेजा | बल्लेबाज: ग्लेन मैक्सवेल एक रन । 1 रन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 6.1 Overs / RCB - 42/3 Runs
ग्लेन मैक्सवेल इस चौके के साथ 21 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक गेंदों पर रन बनाये हैं.
IPL 2022, CSK vs RCB Live Score: बंगलौर को लगा तीसराझटका, अनुज 12 रन बना कर आउट

महेश ने अनुज रावत को आउट कर दिया है. बंगलोर को तीसरा झटका लगा है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 5.6 Overs / RCB - 42/3 Runs
एमएस धोनी ने गजब की फुर्ती दिखाई और अनुज रावत को स्टंप कर दिया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 5.5 Overs / RCB - 42/2 Runs
महीश थीक्षाना की पांचवी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने एक रन लिया.
IPL 2022, CSK vs RCB Live Score: बंगलौर को लगा दूसरा झटका, कोहली 1 रन बना कर आउट हुए

मैक्सवेल ने चौथी बॉल पर एक बार फिर से सिक्स मारा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 5.4 Overs / RCB - 29/2 Runs
ग्लेन मैक्सवेल ने महीश थीक्षाना के ओवर की चौंथी गेंद पर लगाया छक्का. अभी ग्लेन मैक्सवेल 8 के निजी स्कोर पर और अनुज रावत 12 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 5.3 Overs / RCB - 29/2 Runs
ग्लेन मैक्सवेल ने महीश थीक्षाना के ओवर की तीसरी गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा. इस ओवर में अब तक 2 रन आ चुके हैं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी जिस गति से खेल रही है इस गति से 111 के स्कोर तक पहुंच सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 5.2 Overs / RCB - 29/2 Runs
गेंदबाज: महीश थीक्षाना | बल्लेबाज: ग्लेन मैक्सवेल कोई रन नहीं । महीश थीक्षाना के लिए एक और डॉट गेंद.
IPL 2022, CSK vs RCB Live Score: बंगलौर को लगा दूसरा झटका, कोहली 1 रन बना कर आउट हुए

महेश दीक्षाना के खिलाफ मैक्सवेल ने ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाया. 


 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 5.1 Overs / RCB - 29/2 Runs
गेंदबाज: महीश थीक्षाना | बल्लेबाज: ग्लेन मैक्सवेल दो रन । 2 रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 4.6 Overs / RCB - 27/2 Runs
मुकेश चौधरी की छटवीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने एक रन लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 4.5 Overs / RCB - 27/2 Runs
ग्लेन मैक्सवेल इस चौके के साथ 6 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ अनुज रावत मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 15 गेंदों पर 12 रन बनाये हैं.
IPL 2022, CSK vs RCB Live Score: बंगलौर को लगा दूसरा झटका, कोहली 1 रन बना कर आउट हुए

4.6 मैक्सवेल ने एक रन चुरा लिया है. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 4.4 Overs / RCB - 21/2 Runs
मुकेश चौधरी की चौंथी गेंद पर अनुज रावत ने एक रन लिया.
IPL 2022, CSK vs RCB Live Score: बंगलौर को लगा दूसरा झटका, कोहली 1 रन बना कर आउट हुए

4.5 ओवर में मैक्सवेल ने मुकेश की गेंद पर चौका मारा. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 4.3 Overs / RCB - 20/2 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 20 है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 4.2 Overs / RCB - 20/2 Runs
गेंदबाज: मुकेश चौधरी | बल्लेबाज: ग्लेन मैक्सवेल एक रन । 1 रन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में
IPL 2022, CSK vs RCB Live Score: बंगलौर को लगा दूसरा झटका, कोहली 1 रन बना कर आउट हुए

कोहली के आउट होने के बाद मैक्सवेल मैदान पर आ गए हैं. उन्होंने पहली ही गेंद पर एक रन चुरा लिया है. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 4.1 Overs / RCB - 20/1 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 20 है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 3.6 Overs / RCB - 20/1 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 20 है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 3.5 Overs / RCB - 19/1 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 19 हुआ
IPL 2022, CSK vs RCB Live Score: बंगलौर को लगा दूसरा झटका, कोहली 1 रन बना कर आउट हुए

विराट कोहली मात्र 1 रन बना कर मुकेश चौधरी का शिकार बन गए हैं. बंगलौर 20 रन पर दूसरा विकेट खो चुकी है. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 3.4 Overs / RCB - 18/1 Runs
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में एक और रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 18 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 3.3 Overs / RCB - 18/1 Runs
डॉट गेंद. मोईन अली की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 3.2 Overs / RCB - 14/1 Runs
अनुज रावत इस चौके के साथ 6 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक गेंदों पर रन बनाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 3.1 Overs / RCB - 14/1 Runs
डॉट गेंद. मोईन अली की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 2.6 Overs / RCB - 14/1 Runs
गेंदबाज: महीश थीक्षाना | बल्लेबाज: विराट कोहली कोई रन नहीं । महीश थीक्षाना के लिए एक और डॉट गेंद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 2.5 Overs / RCB - 14/1 Runs
कैच आउट! महीश थीक्षाना की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस हुए कैच आउट!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 2.4 Overs / RCB - 14/1 Runs
डॉट गेंद. महीश थीक्षाना की चौंथी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 2.3 Overs / RCB - 14/1 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 14 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 2.2 Overs / RCB - 11/0 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 11 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 2.1 Overs / RCB - 11/0 Runs
महीश थीक्षाना की पहली गेंद पर अनुज रावत ने एक रन लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 1.6 Overs / RCB - 11/0 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 11 है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 1.5 Overs / RCB - 11/0 Runs
अच्छा शॉट खेलकर अनुज रावत ने तीन रन ले लिया है. टीम का स्कोर 11 हुआ है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 1.4 Overs / RCB - 1/0 Runs
अच्छा शॉट खेलकर फाफ डु प्लेसिस ने तीन रन ले लिया है. टीम का स्कोर 1 हुआ है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 1.3 Overs / RCB - 1/0 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 1 हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 1.2 Overs / RCB - 1/0 Runs
गेंदबाज: मुकेश चौधरी | बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस तीन रन । बेहतरीन रनिंग, 3 रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 1.1 Overs / RCB - 1/0 Runs
डॉट गेंद. मुकेश चौधरी की पहली गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 0.6 Overs / RCB - 1/0 Runs
डॉट गेंद| मोईन अली के लिए एक और डॉट गेंद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 0.5 Overs / RCB - 1/0 Runs
डॉट गेंद. मोईन अली की पांचवी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 0.4 Overs / RCB - 1/0 Runs
डॉट गेंद. मोईन अली की चौंथी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 0.3 Overs / RCB - 1/0 Runs
डॉट गेंद. मोईन अली की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 0.2 Overs / RCB - 1/0 Runs
मोईन अली की दूसरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने एक रन लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स: 0.1 Overs / RCB - 1/0 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कुल स्कोर 1 है
चेन्नई ने बैंगलोर को दिया 217 का टारगेट

शिवम दूबे नाबाद 95 और रॉबिन उथप्पा की 88 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन बनाए. इस सीज़न का यह सर्वाधिक स्कोर है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए वानिंदु हसारंगा ने 3 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके. शिवम दूबे का आईपीएल में यह सर्वाधिक स्कोर है. 

चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 19.6 Overs / CSK - 215/5 Runs
गेंदबाज: जोश हेज़लवुड | बल्लेबाज: शिवम दुबे OUT! शिवम दुबे कैच आउट!! जोश हेज़लवुड की बॉल पर शिवम दुबे हुए कैच आउट!!
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 19.5 Overs / CSK - 213/4 Runs
गेंदबाज: जोश हेज़लवुड | बल्लेबाज: शिवम दुबे दो रन । 2 रन चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 19.4 Overs / CSK - 207/4 Runs
शिवम दुबे इस मैच में अभी तक 7 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर एमएस धोनी बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 0 गेंदों पर 0 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 19.3 Overs / CSK - 207/4 Runs
डॉट गेंद| जोश हेज़लवुड के लिए एक और डॉट गेंद.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 19.2 Overs / CSK - 207/4 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, चेन्नई सुपर किंग्स का कुल स्कोर 207 है
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 19.1 Overs / CSK - 201/4 Runs
शिवम दुबे इस मैच में अभी तक 6 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर एमएस धोनी बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 0 गेंदों पर 0 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 18.6 Overs / CSK - 201/4 Runs
डॉट गेंद. वानिंदु हसरंगा की छटवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 18.5 Overs / CSK - 201/3 Runs
गेंदबाज: वानिंदु हसरंगा | बल्लेबाज: रॉबिन उथप्पा OUT! रॉबिन उथप्पा कैच आउट!! वानिंदु हसरंगा की बॉल पर रॉबिन उथप्पा हुए कैच आउट!!
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 18.4 Overs / CSK - 200/2 Runs
वानिंदु हसरंगा की चौंथी गेंद पर शिवम दुबे ने एक रन लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 18.3 Overs / CSK - 193/2 Runs
शिवम दुबे इस मैच में अभी तक 5 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 48 गेंदों पर 88 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 18.2 Overs / CSK - 193/2 Runs
लेग बाई! चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में जुड़े और अतिरिक्त रन, इसी के साथ रॉबिन उथप्पा 88 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ शिवम दुबे मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 38 गेंदों पर 73 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 18.1 Overs / CSK - 187/2 Runs
रॉबिन उथप्पा इस मैच में अभी तक 8 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 38 गेंदों पर 73 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 17.6 Overs / CSK - 187/2 Runs
आकाश दीप की छटवीं गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने एक रन लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 17.6 Overs / CSK - 186/2 Runs
ये गेंद काफी बाहर थी. इसे वाइड करार दिया गया. चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में जुड़ा एक और अतिरिक्त रन
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 17.6 Overs / CSK - 184/2 Runs
ये गेंद काफी बाहर थी. इसे वाइड करार दिया गया. चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में जुड़ा एक और अतिरिक्त रन
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 17.6 Overs / CSK - 183/2 Runs
वाइड बॉल! एक और अतिरिक्त रन, चेन्नई सुपर किंग्स का कुल स्कोर 183 हुआ
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 17.5 Overs / CSK - 183/2 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 183 हुआ
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 17.5 Overs / CSK - 175/2 Runs
गेंदबाज: आकाश दीप | बल्लेबाज: शिवम दुबे वाइड बॉल! बल्लेबाजी टीम का नाम 1 और अतिरिक्त रन.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 17.4 Overs / CSK - 175/2 Runs
शिवम दुबे इस मैच में अभी तक 4 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 46 गेंदों पर 81 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 17.3 Overs / CSK - 163/2 Runs
गेंदबाज: आकाश दीप | बल्लेबाज: शिवम दुबे दो रन । 2 रन चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 17.2 Overs / CSK - 163/2 Runs
शिवम दुबे इस चौके के साथ 54 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ रॉबिन उथप्पा मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 46 गेंदों पर 81 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 17.1 Overs / CSK - 163/2 Runs
शिवम दुबे इस मैच में अभी तक 3 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 46 गेंदों पर 81 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 16.6 Overs / CSK - 163/2 Runs
मोहम्मद सिराज की छटवीं गेंद पर शिवम दुबे ने एक रन लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 16.6 Overs / CSK - 162/2 Runs
ये नो बॉल करारा दिया गया, इसी के साथ टीम के खाते में 1 और रन
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 16.5 Overs / CSK - 162/2 Runs
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज | बल्लेबाज: रॉबिन उथप्पा कोई रन नहीं । मोहम्मद सिराज के लिए एक और डॉट गेंद.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 16.4 Overs / CSK - 145/2 Runs
रॉबिन उथप्पा इस चौके के साथ 65 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ शिवम दुबे मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 32 गेंदों पर 53 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 16.3 Overs / CSK - 145/2 Runs
रॉबिन उथप्पा इस मैच में अभी तक 6 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 32 गेंदों पर 53 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 16.2 Overs / CSK - 145/2 Runs
रॉबिन उथप्पा इस मैच में अभी तक 6 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 32 गेंदों पर 53 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 16.1 Overs / CSK - 145/2 Runs
डॉट गेंद. मोहम्मद सिराज की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 15.6 Overs / CSK - 145/2 Runs
गेंदबाज: जोश हेज़लवुड | बल्लेबाज: शिवम दुबे दो रन । 2 रन चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 15.6 Overs / CSK - 141/2 Runs
गेंदबाज: जोश हेज़लवुड | बल्लेबाज: शिवम दुबे वाइड बॉल! बल्लेबाजी टीम का नाम 1 और अतिरिक्त रन.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 15.5 Overs / CSK - 141/2 Runs
जोश हेज़लवुड की पांचवी गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने एक रन लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 15.4 Overs / CSK - 134/2 Runs
डॉट गेंद. जोश हेज़लवुड की चौंथी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 15.3 Overs / CSK - 134/2 Runs
रॉबिन उथप्पा इस मैच में अभी तक 5 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 30 गेंदों पर 50 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 15.2 Overs / CSK - 133/2 Runs
चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में एक और रन, चेन्नई सुपर किंग्स का कुल स्कोर 133 हुआ
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 15.1 Overs / CSK - 133/2 Runs
चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में एक और रन, चेन्नई सुपर किंग्स का कुल स्कोर 133 हुआ
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 14.6 Overs / CSK - 133/2 Runs
शिवम दुबे इस चौके के साथ 46 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ रॉबिन उथप्पा मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 36 गेंदों पर 57 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 14.5 Overs / CSK - 128/2 Runs
गेंदबाज: आकाश दीप | बल्लेबाज: रॉबिन उथप्पा एक रन । 1 रन और चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 14.4 Overs / CSK - 128/2 Runs
डॉट गेंद. आकाश दीप की चौंथी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 14.3 Overs / CSK - 128/2 Runs
रॉबिन उथप्पा इस मैच में अभी तक 5 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 29 गेंदों पर 46 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 14.2 Overs / CSK - 128/2 Runs
रॉबिन उथप्पा इस चौके के साथ 56 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ शिवम दुबे मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 29 गेंदों पर 46 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 14.1 Overs / CSK - 122/2 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, चेन्नई सुपर किंग्स का कुल स्कोर 122 है
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 13.6 Overs / CSK - 118/2 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 118 हुआ
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 13.5 Overs / CSK - 115/2 Runs
वानिंदु हसरंगा की पांचवी गेंद पर शिवम दुबे ने एक रन लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 13.5 Overs / CSK - 115/2 Runs
वाइड बॉल! एक और अतिरिक्त रन, चेन्नई सुपर किंग्स का कुल स्कोर 115 हुआ
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 13.3 Overs / CSK - 115/2 Runs
गेंदबाज: वानिंदु हसरंगा | बल्लेबाज: शिवम दुबे दो रन । 2 रन चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 13.2 Overs / CSK - 105/2 Runs
शिवम दुबे इस चौके के साथ 39 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ रॉबिन उथप्पा मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 30 गेंदों पर 45 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 13.1 Overs / CSK - 105/2 Runs
गेंदबाज: वानिंदु हसरंगा | बल्लेबाज: शिवम दुबे कोई रन नहीं । वानिंदु हसरंगा के लिए एक और डॉट गेंद.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 12.6 Overs / CSK - 105/2 Runs
रॉबिन उथप्पा इस मैच में अभी तक 4 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 24 गेंदों पर 39 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 12.5 Overs / CSK - 105/2 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, चेन्नई सुपर किंग्स का कुल स्कोर 105 है
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 12.4 Overs / CSK - 93/2 Runs
डॉट गेंद| ग्लेन मैक्सवेल के लिए एक और डॉट गेंद.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 12.3 Overs / CSK - 93/2 Runs
रॉबिन उथप्पा इस मैच में अभी तक 2 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 24 गेंदों पर 39 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 12.2 Overs / CSK - 86/2 Runs
रॉबिन उथप्पा इस मैच में अभी तक 1 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 23 गेंदों पर 38 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 12.1 Overs / CSK - 86/2 Runs
गेंदबाज: ग्लेन मैक्सवेल | बल्लेबाज: शिवम दुबे एक रन । 1 रन और चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 11.6 Overs / CSK - 86/2 Runs
चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में एक और रन, चेन्नई सुपर किंग्स का कुल स्कोर 86 हुआ
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 11.5 Overs / CSK - 85/2 Runs
शिवम दुबे इस मैच में अभी तक 3 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 25 गेंदों पर 27 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 11.4 Overs / CSK - 76/2 Runs
गेंदबाज: शाहबाज अहमद | बल्लेबाज: शिवम दुबे दो रन । 2 रन चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 11.3 Overs / CSK - 76/2 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 76 हुआ
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 11.2 Overs / CSK - 73/2 Runs
गेंदबाज: शाहबाज अहमद | बल्लेबाज: रॉबिन उथप्पा दो रन । 2 रन चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 11.1 Overs / CSK - 73/2 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 73 हुआ
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 10.6 Overs / CSK - 73/2 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 73 हुआ
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 10.5 Overs / CSK - 68/2 Runs
शिवम दुबे इस चौके के साथ 23 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ रॉबिन उथप्पा मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 23 गेंदों पर 24 रन बनाये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 10.4 Overs / CSK - 68/2 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 68 हुआ

बैकग्राउंड

IPL 2022, CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. आईपीएल 2022 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  की टीमें आमने-सामने होंगी. कुछ ही देर में यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले जानिए इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन क्या हो सकती है. 


RCB का पलड़ा है भारी 


इस बार चेन्नई की टीम में वो धार नहीं दिख रही हैं, जिसके लिए वो जानी जाती थी. टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, RCB तीन मैच जीत चुकी हैं. ऐसे में बंगलौर इस मैच में भी जीत हासिल कर सकती है. 


पिच रिपोर्ट 


मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गेंदबाजों को कुछ ख़ास मदद नहीं मिलती है. यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को 4 बार जीत मिली है. इसके अलावा दो बार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत मिली है. ओस की वजह से गेंदबाजों को दूसरी पारी में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.  ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाज़ी करने का पसंद करेगी. 


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी, महेश थीक्साना / ड्वेन प्रिटोरियस / एडम मिल्ने. 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.