Bhuvneshwar Kumar CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शुक्रवार को चेन्नई में मैच खेला जाएगा. आरसीबी ने टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया है. उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था. अब टीम सीएसके के खिलाफ मैदान पर होगी. आरसीबी ने पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार को मौका नहीं दिया था. लेकिन अब भुवनेश्वर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है. आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने भुवी को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल भुवनेश्वर को चोट की वजह से केकेआर के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन अब वे सीएसके के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. स्पोर्ट स्टार की एक खबर के मुताबिक आरसीबी के मेंटर कार्तिक ने कहा, ''जहां तक मुझे जानकारी है अब फिटनेस को लेकर दिक्कत नहीं है. भुवी पिछले मैच में नहीं खेल पाए, लेकिन कल उन्होंने बॉलिंग की थी.''
आईपीएल में भुवनेश्वर का अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड -
भुवनेश्वर का आईपीएल में अभी तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. वे 176 मैचों में 181 विकेट ले चुके हैं. भुवी ने पिछले सीजन के 16 मैचों में 11 विकेट लिए थे. भुवी के लिए 2023 का सीजन काफी अच्छा रहा था. उन्होंने 14 मैचों में 23 विकेट झटके थे. भुवनेश्वर अपने आईपीएल करियर के दौरान कई टीमों के लिए खेल चुके हैं.
बता दें कि आरसीबी शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. इसके बाद उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा. आरसीबी और गुजरात के बीच 2 अप्रैल को मैच खेला जाएगा. आरसीबी का मुंबई इंडियंस से भी मैच होगा. यह मुकाबला 7 अप्रैल को खेला जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित टीम : विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल/मोहित राठी, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम/भुवनेश्वर कुमार/स्वप्निल सिंह, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी की दीवानगी बनी CSK के लिए आफत! 'थाला' के पुराने साथी के कड़वे बोल