CSK vs PBKS: पहले स्पिनर्स ने दिखाया जादू और फिर बल्लेबाजों ने बिखेरा जलवा, चेपॉक में पंजाब ने चेन्नई को धोया

CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 18वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 01 May 2024 11:28 PM
CSK vs PBKS Full Highlights: पंजाब ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया

एक बार फिर पंजाब किंग्स ने चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. इस बार पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से रौंदा. स्पिनर्स की मददगार पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 18वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 30 गेंद में 46 और रिली रॉसो ने 23 गेंद में 43 रनों की पारी खेली. वहीं शशांक सिंह 25 और सैम कर्रन 26 रनों पर नाबाद लौटे. यह इस सीजन में पंजाब की चौथी जीत है. वहीं चेन्नई की पांचवीं हार है. 

CSK vs PBKS Live Score: पंजाब को 18 गेंद में चाहिए सिर्फ 8 रन

17 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 155 रन है. पंजाब को अब 18 गेंद में जीत के लिए 8 रन बनाने हैं. शशांक सिंह 25 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 23 रन पर हैं. वहीं सैम कर्रन 15 गेंद में 22 रन पर हैं. कर्रन दो चौके लगा चुके हैं.

CSK vs PBKS Live Score: पंजाब को 24 गेंद में चाहिए सिर्फ 17 रन

16 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 146 रन हो गया है. पंजाब को अब 24 गेंद में जीत के लिए 17 रन बनाने हैं. शशांक सिंह 23 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 22 रन पर हैं. वहीं सैम कर्रन 11 गेंद में 18 रन पर हैं. कर्रन दो चौके लगा चुके हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: मुस्तफिजुर ने फेंका मेडन ओवर

मुस्तफिजुर रहमान ने 15वां ओवर मेडन डाला. 15 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 135 रन है. पंजाब को अब 30 गेंद में जीत के लिए 28 रन बनाने हैं. शशांक सिंह 20 गेंद में एक चौके के साथ 13 रन पर हैं. वहीं सैम कर्रन आठ गेंद में 16 रन पर हैं. कर्रन दो चौके लगा चुके हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: पंजाब को 36 गेंद में चाहिए सिर्फ 28 रन

14 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 135 रन हो गया है. पंजाब को अब 36 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 28 रन बनाने हैं. शशांक सिंह 14 गेंद में एक चौके के साथ 13 रन पर हैं. वहीं सैम कर्रन आठ गेंद में 16 रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 122/3

13 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 122 रन है. पंजाब को अब 42 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 41 रन बनाने हैं. शशांक सिंह 11 गेंद में एक चौके के साथ 11 रन पर हैं. उनके साथ सैम कर्रन चार गेंद में छह रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: रिली रॉसो आउट

12वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने पहली पांच गेंद में 14 रन दे डाले. हालांकि, लास्ट गेंद पर रिली रॉसो को आउट कर दिया. रॉसो 23 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले.खैर, पंजाब को अब 48 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 50 रन बनाने हैं. शशांक सिंह और सैम कर्रन क्रीज पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: जडेजा ने फेंका किफायती ओवर

11वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने सिर्फ 3 रन दिए. पंजाब किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 99 रन हो गया है. पंजाब को अब जीत के लिए 54 गेंद में सिर्फ 64 रन बनाने हैं. रिली रॉसो 20 गेंद में 36 रन पर हैं. वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: शिवम दुबे के ओवर में आए 14 रन

10वें ओवर में शिवम दुबे ने भले ही जॉनी बेयरस्टो को आउट किया, लेकिन उनके ओवर में फिर भी 14 रन आ गए. रिली रॉसो ने शिवम पर एक चौका और एक छक्का लगाया. 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 96 रन है. रिली रॉसो 19 गेंद में 35 रन पर पहुंच गए हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: जॉनी बेयरस्टो आउट

10वें ओवर में शिवम दुबे ने चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई. जॉनी बेयरस्टो 30 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए. पिच भले ही स्लो है, लेकिन ओस काफी आ गई है. ऐसे में गेंदबाजी करने में बॉलर्स को काफी दिक्कत हो रही है. 

CSK vs PBKS Live Score: बेयरस्टो ने मोईन अली को भी धोया

आठवां ओवर मोईन अली ने किया. इस ओवर में 11 रन आए. मोईन पर जॉनी बेयरस्टो ने एक चौका और एक छक्का लगाया. 8 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 73 रन हो गया है. जॉनी बेयरस्टो 25 गेंद में 39 और रिली रॉसो 13 गेंद में 20 रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: बेयरस्टो ने जडेजा पर जड़े दो चौके

सातवां ओवर रवींद्र जडेजा ने किया. इस ओवर में 10 रन आए. जडेजा पर जॉनी बेयरस्टो ने दो चौके जड़े. 7 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 62 रन है. जॉनी बेयरस्टो 22 गेंद में 29 और रिली रॉसो 10 गेंद में 19 रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: शार्दुल के ओवर में आए 13 रन

छठे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 13 रन दे डाले. जॉनी बेयरस्टो ने इस ओवर में दो चौके मारे. 6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 52 रन है. रिली रॉसो 9 गेंद में 18 और जॉनी बेयरस्टो 17 गेंद में 20 रन पर हैं. रॉसो 4 चौके लगा चुके हैं. वहीं बेयरस्टो के बल्ले से 3 चौके आए हैं.  

CSK vs PBKS Live Score: रिली रॉसो ने फिर जड़े दो चौके

पांचवां ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने किया. इस ओवर में 10 रन आए. रिली रॉसो ने इस ओवर में दो शानदार चौके जड़े. 5 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 39 रन है. रिली रॉसो आठ गेंद में 17 और जॉनी बेयरस्टो 12 गेंद में आठ रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: पंजाब का स्कोर 29/1

चौथे ओवर में प्रभसिमरन सिंह का विकेट गिरने के बाद भी कुल 10 रन आए. रिली रॉसो ने आते ही दो चौके जड़े. 4 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 29 रन है. रिली रॉसो 9 और जॉनी बेयरस्टो सात रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: पंजाब का पहला विकेट गिरा

चौथे ओवर की पहली गेंद पर 19 के कुल स्कोर पर पंजाब किंग्स ने पहला विकेट गंवा दिया है. प्रभसिमरन सिंह 10 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. प्रभसिमरन को रिचर्ड ग्लीसन ने कैच आउट कराया. 

CSK vs PBKS Live Score: पंजाब का स्कोर 16-0

2 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 16 रन है. डेब्यूमैन रिचर्ड ग्लेसन ने अपने पहले ओवर में सिर्फ चार रन दिए. ग्लेसन ने पहली पांच गेंद में कोई रन नहीं दिया था. फिर लास्ट गेंद पर चौका लगा. प्रभसिमरन सिंह 11 और बेयरस्टो पांच रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: पहले ओवर में आए 12 रन

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी शुरुआत दिलाई है. पहले ही ओवर में प्रभसिमरन ने एक चौका और एक छक्का लगाया. एक ओवर के बाद स्कोर बिना किसी विकेट के 12 रन है. पंजाब के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य है. 

CSK vs PBKS Live Score: चेन्नई ने पंजाब को दिया 163 रनों का लक्ष्य

चेपॉक में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. पावरप्ले में तूफानी शुरुआत करने वाली चेन्नई 8 से 15 ओवर के बीच कोई बाउंड्री नहीं लगा सकी. 6 ओवर में टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के 55 रन था, लेकिन 16 ओवर में स्कोर 110 के आस-पास था. चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंद में 62 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले. अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए. वह इस सीजन पहली बार आउट हुए. 

CSK vs PBKS Live Score: मोईन अली आउट

19वें ओवर में 147 रनों पर चेन्नई सुपर किंग्स ने छठा विकेट गंवा दिया है. मोईन अली को राहुल चाहर ने बोल्ड मारा. वह 9 गेंद में सिर्फ 15 रन ही बना सके. 19वें ओवर में राहुल चाहर ने सिर्फ तीन रन दिए. 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 6 विकेट पर 149 रन है. 

CSK vs PBKS Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ आउट

18वें ओवर में 145 रनों पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. ऋतुराज गायकवाड़ 48 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 5 चौके और दो छक्के निकले. गायकवाड़ को अर्शदीप सिंह ने बोल्ड मारा. 

CSK vs PBKS Live Score: सैम कर्रन के ओवर में आए 20 रन

17वें ओवर में कुल 20 रन आए. सैम कर्रन के इस ओवर में गायकवाड़ ने दो छक्के और एक चौका मारा. 17 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 131 रन हो गया है. गायकवाड़ 47 गेंद में 62 रनों पर हैं. वह अब तक 5 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. साथ में मोईन अली चार रन पर हैं.  

CSK vs PBKS Live Score: रबाडा ने समीर रिजवी को भेजा पवेलियन

16वें ओवर में 107 रनों पर चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथा विकेट गंवा दिया. समीर रिजवी 23 गेंद में एक चौके के साथ 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेजा. 8 से 15 ओवर के बीच चेन्नई के बल्लेबाज कोई बाउंड्री नहीं लगा सके. 

CSK vs PBKS Live Score: चेन्नई का स्कोर 102/3

15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 102 रन है. पंजाब के गेंदबाजों ने खेल पूरी तरह से बदल दिया है. पिछली 54 गेंद में कोई बाउंड्री नहीं लगी है. गायकवाड़ 60 गेंद में 43 रनों पर हैं. समीर रिजवी 21 गेंद में 17 रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: चेन्नई का स्कोर 90/3

14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 90 रन है. पंजाब के स्पिनर्स ने खेल पूरी तरह से बदल दिया है. स्पिनर्स पर कोई भी बाउंड्री नहीं लगी. गायकवाड़ 36 गेंद में 38 रनों पर हैं. वह 4 चौके लगा चुके हैं. वहीं समीर रिजवी 19 गेंद में 15 रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: हरप्रीत बरार ने फिर फेंका किफायती ओवर

13वें ओवर में हरप्रीत बरार ने सिर्फ चार रन दिए. उन्होंने अपने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके. 13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 85 रन है. गायकवाड़ 33 गेंद में 36 रनों पर हैं. वह 4 चौके लगा चुके हैं. वहीं समीर रिजवी 16 गेंद में 12 रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: चेन्नई का स्कोर 81/3

12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन है. राहुल चाहर ने इस ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. गायकवाड़ 31 गेंद में 34 रनों पर हैं. वह 4 चौके लगा चुके हैं. वहीं समीर रिजवी 12 गेंद में 10 रन पर हैं. पंजाब ने 3 विकेट लेकर मैच पूरी तरह से पलट दिया है. 

CSK vs PBKS Live Score: चेन्नई का स्कोर 76/3

11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 76 रन है. गायकवाड़ 30 गेंद में 33 रनों पर हैं. वह 4 चौके लगा चुके हैं. साथ में समीर रिजवी सात गेंद में छह रन पर हैं. पंजाब ने 3 विकेट लेकर मैच पूरी तरह से पलट दिया है. 

CSK vs PBKS Live Score: रवींद्र जडेजा भी लौटे पवेलियन

10वें ओवर में राहुल चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका दिया. चाहर ने रवींद्र जडेजा को LBW आउट किया. जडेजा चार गेंद में सिर्फ दो रन ही बना सके. एक छोर पर गायकवाड़ 30 गेंद में 33 रनों पर हैं. वहीं अब समीर रिजवी बैटिंग के लिए आए हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: शिवम दुबे शून्य पर आउट

9वें ओवर में हरप्रीत बरार ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो बड़े झटके दिए. बरार ने रहाणे को आउट करने के बाद शिवम दुबे को भी पवेलियन भेज दिया. दुबे शून्य पर आउट हुए. 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट पर 67 रन है. गायकवाड़ के साथ रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: अजिंक्य रहाणे आउट

9वें ओवर में 64 रनों पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला विकेट गंवा दिया है. अजिंक्य रहाणे 24 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए. वह हरप्रीत बराड़ की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. 

CSK vs PBKS Live Score: राहुल चाहर ने फेंका किफायती ओवर

पावरप्ले के बाद फिर चेन्नई के रनों की रफ्तार रुक गई है. पिछले दो ओवर में सिर्फ 9 रन आए हैं. राहुल चाहल ने आठवें ओवर में सिर्फ चार रन दिए. इससे पहले हरप्रीत बराड़ ने पांच रन का ओवर फेंका था. 8 ओवर में चेन्नई का स्कोर 64 रन है. 

CSK vs PBKS Live Score: चेन्नई का स्कोर स्कोर 60/0

7 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 60 रन हो है. ऋतुराज गायकवाड़ 23 गेंद में 4 चौकों की मदद से 28 रन पर हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे 19 गेंद में पांच चौकों के साथ 27 रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: चेन्नई का स्कोर स्कोर 55/0

छठे ओवर में सैम कर्रन पर अजिंक्य रहाणे टूट पड़े. इस ओवर में कुल 18 रन आए. 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 55 रन हो गया है. ऋतुराज गायकवाड़ 20 गेंद में 4 चौकों की मदद से 25 रन पर हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे 16 गेंद में पांच चौकों के साथ 25 रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: अर्शदीप के ओवर में पड़े 3 चौके

पांचवें ओवर में अर्शदीप सिंह ने 14 रन दे डाले. इस ओवर में कुल 3 चौके पड़े. 5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 37 रन हो गया है. गायकवाड़ 19 गेंद में 24 और रहाणे 11 गेंद में 12 रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: सैम कर्रन ने फेंका किफायती ओवर

चौथे ओवर में सैम कर्रन ने सिर्फ 3 रन दिए. 4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 23 रन है. गायकवाड़ 15 गेंद में 15 और रहाणे 9 गेंद में सात रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: चेन्नई का स्कोर 20/0

3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 20 रन है. गायकवाड़ 11 गेंद में 12 और रहाणे सात गेंद में सात रन पर हैं. गायकवाड़ ने दो और रहाणे ने अब तक एक चौका लगाया है.  

CSK vs PBKS Live Score: अर्शदीप पर गायकवाड़ ने जड़े दो चौके

दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने किया. इस ओवर में गायकवाड़ ने दो चौके लगाए. ओवर में कुल 10 रन आए. 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी विकेट के 14 रन है. गायकवाड़ 11 और रहाणे तीन रन पर हैं. 

CSK vs PBKS Live Score: पहले ओवर में सिर्फ चार रन

पंजाब किंग्स के लिए कगिसो रबाडा ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ चार रन आए. चेन्नई के लिए अंजिंक्य रहाणे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग आए हैं. पंजाब के खिलाड़ी आज काफी कॉन्फिडेंस में दिख रहे हैं.  

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन (कप्तान), रीली रॉसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह. 

CSK vs PBKS Live Score: पंजाब ने जीता टॉस

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन आज भी नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह आज भी सैम कर्रन कप्तान हैं. सैम कर्रन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई में आज बड़े बदलाव हुए हैं. मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे आज नहीं खेल रहे हैं.  

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

बैकग्राउंड

Chennai Super Kings vs Punjab Kings: आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में भिड़ेंगी. इस सीजन पहली बार दोनों के बीच मुकाबला होगा. हालांकि, बीते कुछ सालों में चेन्नई के सामने पंजाब का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. 


देखने वाली बात यह होगी कि पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन इस मैच में खेलते हैं या नहीं. उनकी जगह पिछले कुछ मैचों से सैम कर्रन टीम की अगुवाई कर रहे हैं. पिछले सीजन पंजाब ने चेन्नई को चेपॉक में हराया था. ऐसे में देखने वाली बात यह भी होगी कि गायकवाड़ धोनी का बदला ले पाएंगे या नहीं. 


पिछले चार मैचों में पंजाब ने चेन्नई को दी है शिकस्त


बता दें कि आईपीएल के पिछले चार मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पंजाब किंग्स को हरा नहीं सकी है. चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ आखिरी जीत 2021 के आईपीएल में दर्ज की थी. पिछले चार मैचों में पंजाब ने चेन्नई को क्रमश: 6 विकेट, 11 रन, 54 रन और 5 विकेट से हराया है. 


लेकिन इस सीज़न पंजाब किंग्स काफी खस्ता हाल में दिख रही है. ऐसे में चेन्नई की जीत के चांस बढ़ जाते हैं. लेकिन दूसरी तरफ पंजाब ने इसी सीज़न टी20 इतिहास का सबसे बड़ा टोटल कोलकाता के खिलाफ चेज किया था. ऐसे में चेन्नई के लिए पंजाब की चुनौती आसान नहीं होगी. 


ऐसा रहा हेड टू हे़ड रिकॉर्ड


पंजाब और चेन्नई के ओवरऑल के हेड टू हेड की बात करें तो अब तक दोनों के बीच 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में चेन्नई ने बढ़त बनाते हुए 15 में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब 13 मैच ही जीत सकी है. 


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान
इम्पैक्ट प्लेयर- शार्दुल ठाकुर/समीर रिज़वी. 


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- प्रभसिमरन सिंह/शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौ, शशांक सिंह, सैम कर्रन, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह 
इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल चाहर

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.