CSK vs MI: चेपॉक में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हराया, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाज़ों ने भी किया कमाल

CSK Vs MI: पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम सिर्फ 139 रन ही बना सकी थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने 140 के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

ABP Live Last Updated: 06 May 2023 07:05 PM
चेन्नई ने मुंबई को हराया

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में शनिवार को आईपीएल 2023 का 49वां मुकाबला खेला गया. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings vs Mumbai Indians) के बीच खेले गए इस मैच में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए और 6 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया. इस सीजन यह CSK की छठी जीत है और टीम के अब 13 अंक हो गए हैं.

कॉनवे आउट, धोनी आए

CSK vs MI Live Score: 17वें ओवर में 130 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिर गया. हालांकि, चेन्नई की टीम अब जीत से सिर्फ कुछ ही कदम दूर है. चेन्नई को जीत के लिए 21 बॉल में सिर्फ 10 रन चाहिए. 

24 गेंदों में चाहिए 12 रन

CSK vs MI Live Score: 16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 128 रन है. डेवोन कॉनवे 43 और शिवम दूबे 17 पर खेल रहे हैं. अब चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंदों में 12 रन चाहिए. 

अंबाती रायडू 12 रन बनाकर लौटे पवेलियन

CSK vs MI Live: चेन्नई सुपर किंग्स को 105 के स्कोर पर तीसरा झटका अंबाती रायडू के रूप में लगा है. रायडू 12 रन बनाकर ट्रिस्टान स्टब्स को अपना विकेट थमा बैठे. अब चेन्नई को 42 गेंदों में 35 रनों की दरकार है.

11 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 88 रन

CSK vs MI Live: 11 ओवरों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं. अब चेन्नई को जीत के लिए 54 गेंदों में 52 रनों की दरकार है. कॉनवे 29 और रायडू 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 84 रन

CSK vs MI Live: चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवरों का खेल समाप्त होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं. अंबाती रायडू 1 और डीवोन कॉनवे 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

अजिंक्य रहाणे 21 रन बनाकर हुए आउट

CSK vs MI Live: चेन्नई सुपर किंग्स को 81 के स्कोर पर दूसरा झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा है. रहाणे को 21 के निजी स्कोर पर पीयूष चावला ने LBW आउट किया. अब चेन्नई को 66 गेंदों में जीत के लिए 59 रन बनाने हैं.

8 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 73 रन

CSK vs MI Live: चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं. सीएसके को अब 72 गेंदों में 67 रनों की दरकार है. कॉनवे 24 और रहाणे 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

7 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 64 रन

CSK vs MI Live: 7 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. कॉनवे 20 रन और अजिंक्य रहाणे 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई को अब जीत के लिए 76 रनों की दरकार है.

6 ओवर के बाद 55 पर 1

CSK vs MI Live: 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 55 रन है. कॉनवे 18 और रहाणे 3 पर खेल रहे हैं. चेन्नई के बल्लेबाज़ आसानी से रन बना रहे हैं. 

रुतुराज गायकवाड़ आउट

CSK vs MI Live Score: पांचवें ओवर में पीयुष चावला ने रुतुराज गायकवाड़ को आउट कर दिया. गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 36 रन बनाए. उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के निकले. 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 50 रन है. 

तीसरे ओवर में अरशद खान ने दिए 20 रन

CSK vs MI Live Score: तीसरे ओवर में कुल 20 रन आए. अरशद खान के इस ओवर में रुतुराज गायकवाड़ ने दो चौके और दो छक्के लगाए. तीन ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी विकेट के 36 रन हो गया है. गायकवाड़ 14 गेंदों में 29 पर खेल रहे हैं. 

जोफ्रा आर्चर के ओवर में आए 6 रन

CSK vs MI Live: जोफ्रा आर्चर ने दूसरा ओवर फेंका. इस ओवर में 6 रन आए. 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी विकेट के 16 रन है.  

कैमरून ग्रीन के ओवर में आए 10 रन

CSK vs MI Live Score: 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ओवर में 10 रन बनाए. कैमरून ग्रीन के इस ओवर में दो चौके लगे. दोनों ही चौके रुतुराज गायकवाड़ ने जड़े. 

चेन्नई को मिला 140 का लक्ष्य

CSK vs MI 1st Innings Highlights: चेपॉक में पहले खेलने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सकी. अपने होमग्राउंड पर चेन्नई के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की. मुंबई के लिए नेहाल वडेरा ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. वहीं चेन्नई के लिए महीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

टिम डेविड भी लौटे पवेलियन

CSK vs MI Live: 19वें ओवर में टिम डेविड भी आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए. चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड पर शानदार गेंदबाजी की. 19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 6 विकेट पर 134 रन है. 

नेहाल वडेरा आउट

CSK vs MI Live: महीशा पथिराना ने 18वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए और नेहाल वडेरा को आउट किया. वडेरा ने 51 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली. अब टिम डेविड और ट्रस्टन स्टब्स क्रीज़ पर हैं. 

17वें ओवर में आए 16 रन

CSK vs MI Live Score: 17वें ओवर में कुल 16 रन आए. नेहाल वडेरा ने इस ओवर में तीन चौके लगाए. वडेरा अब 50 गेंदों में 64 पर आ गए हैं. उनके बल्ले से 8 चौके और एक छक्का निकल चुका है. स्टब्स 16 गेंदों में 13 पर हैं. 

16 ओवर के बाद स्कोर 106

CSK vs MI Live Score: 16 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 106 रन है. नेहाल वडेरा 48 पर खेल रहे हैं. उनके साथ ट्रस्टन स्टब्स 11 पर हैं. दोनों के बीच 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

14 ओवर के बाद 84

CSK vs MI Live: 14 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 84 रन है. नेहाल वडेरा 39 और ट्रस्टन स्टब्स पांच पर खेल रहे हैं. 

13 ओवर के बाद 79 रन

CSK vs MI Live Score: 13 ओवर के बाद मुंबई इंडयिंस का स्कोर 4 विकेट पर 79 रन है. वडेरा 32 और स्टब्स पांच पर खेल रहे हैं. 

सूर्यकुमार यादव आउट

CSK vs MI Live Score: 11वें ओवर में 69 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस ने चौथा विकेट गंवा दिया है. सूर्यकुमार यादव 22 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या को रवींद्र जडेजा ने आउट किया. 

10 ओवर के बाद 64 पर 3

CSK vs MI Live Score: 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 64 रन है. सूर्यकुमार यादव 26 और नेहाल वडेरा 22 पर खेल रहे हैं. 

8 ओवर के बाद 56

CSK vs MI Live Score: 8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 55 रन है. सूर्यकुमार यादल 20 और नेहाल वडेरा 19 पर खेल रहे हैं. मुंबई शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश कर रही है. 

चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा पावरप्ले

CSK vs MI Live: 6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 34 रन है. चेन्नई ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की. अब सूर्यकुमार यादव और नेहाल वडेरा क्रीज़ पर हैं. दोनों के बीच 22 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वडेरा आठ और सूर्या 13 पर हैं. 

4 ओवर में 19 पर 3

CSK vs MI Live: चेन्नई सुपर किंग्स के गढ़ में मुंबई इंडियंस की हालत बेहद खस्ता है. पहले चार ओवर के बाद मुबंई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 19 रन है. नेहाल वडेरा और सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर हैं. 

तीसरे ओवर में रोहित शर्मा भी आउट

CSK vs MI Live Updates: तीसरे ओवर में मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा. दीपक चाहर ने ईशान किशन के बाद रोहित शर्मा को भी आउट कर दिया. तीन नंबर पर बैटिंग करने आए रोहित खाता भी नहीं खोल सके. तीन ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट पर 16 रन है.  

ईशान किशन भी आउट

CSK vs MI Live Score: तीसरे ओवर में मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लगा. कैमरून ग्रीन के बाद ईशान किशन भी आउट हो गए. ईशान ने सात रन बनाए. 

कैमरून ग्रीन आउट

CSK vs MI Live: दूसरे ओवर में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. कैमरून ग्रीन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. ग्रीन को तुषार देशपांडे ने आउट किया. 

दीपक चाहर ने किया पहला ओवर

CSK vs MI Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने दीपक चाहर को पहला ओवर दिया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. एक चौका ग्रीन ने लगाया और एक चौका ईशान ने जड़ा. 

सीएसके के नाम रहा टॉस

सीएसके के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सीएसके ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. मुंबई इंडियंस को तिलक वर्मा के नहीं खेलने की वजह से तगड़ा झटका लगा है.

मुंबई की प्लेइंग 11 में नहीं होगा बदलाव

मुंबई इंडियंस अपने पिछले दोनों मैच जीतने में कामयाब रही है. मुंबई ने दोनों ही मैचों में 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया है. मुंबई अपने प्लेइंग 11 में शायद ही कोई बदलाव करे.

फिट हुए बेन स्टोक्स

सीएसके को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले बड़ी राहत मिली है. सीएसके के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अब पूरी तरह से फिट हैं. स्टोक्स के लिए फिट होने के बावजूद प्लेइंग 11 में जगह बना पाना आसान नहीं रहेगा.

चेपॉक में मजबूत है मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुंबई का रिकॉर्ड सीएसके से ज्यादा मजबूत है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांचों मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है.

नंबर दो की टक्कर

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच नंबर दो बनने की टक्कर है. आज जिस भी टीम को जीत मिलेगी वह प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो बन जाएगी. इतना ही नहीं उसके प्लेऑफ खेलने की संभावना भी बढ़ जाएगी.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मैच के अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच की हर एक जानकारी हासिल करने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मैच में मुंबई इंडियंस की चक्कर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होनी है. प्लेऑफ की रेस के मद्देनज़र इस मुकाबले पर हर किसी की नज़र है. दोनों टीमों के पास आज के मुकाबले में जीत हासिल करके प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंचने का मौका है. हालांकि चेपॉक में धोनी की टीम का मुकाबला करना किसी के लिए आसान नहीं रहा है. लेकिन मुंबई के खिलाफ चेपॉक में चेन्नई का रिकॉर्ड ही ज्यादा खराब है.


प्वाइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति की बात करें तो 11 प्वाइंट्स के साथ सीएसके तीसरे पायदान पर मौजूद है. वहीं मुंबई इंडियंस 10 प्वाइंट्स के साथ टेबल में छठे पायदान पर है. आज जिस भी टीम को जीत मिलती है वह गुजरात टाइटन्स के बाद टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. सीएसके को जीत मिलने की स्थिति में उसके पास 13 प्वाइंट्स होंगे और मुंबई को जीत मिलती है तो उसके पास 12 प्वाइंट्स हो जाएंगे. इतना ही नहीं आज का मैच जीतने की स्थिति में इन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना भी आसान हो जाएगा.


चेपॉक पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को 2010 के बाद से ही कोई जीत नहीं मिली है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी पांचों मैचों में मुंबई इंडियंस की टीम सीएसके को मात देने में कामयाब रही है. हालांकि इस बार मुंबई इंडियंस की बजाए चेन्नई सुपर किंग्स की स्पिन गेंदबाजी ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है. ऐसे में चेन्नई के दावे को कम नहीं समझा जा सकता है.


चेन्नई को मैच से पहले बड़ी राहत भी मिली है. सीएसके के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अब पूरी तरह से फिट हैं. स्टोक्स को बतौर बल्लेबाज ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.


मुंबई इंडियंस अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी इस बात की संभावना कम ही है. पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस 200 से ज्यादा बड़े लक्ष्य का पीछा करके जीत हासिल करने में कामयाब रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.