MI vs CSK Head To Head: IPL में आज (6 मई) दोपहर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर होगी. इंडियन प्रीमियर लीग की इन दो सबसे सफल टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को IPL का अल क्लासिको नाम दिया जाता है. अब तक हुए 15 आईपीएल में 5 बार मुंबई और 4 बार चेन्नई ने टाइटल जीते हैं. ऐसे में जब भी यह टीमें टकराती हैं तो मुकाबला हाई वोल्टेज का रहता है.


वैसे, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में मुंबई की टीम चेन्नई पर हावी रही है. इन दोनों टीमों के बीच कुल 37 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 21 मुकाबले मुंबई इंडियंस ने जीते हैं और 16 मैच चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ लगे हैं. हालांकि पिछले पांच में से तीन मैच चेन्नई के नाम रहे हैं. इस सीजन में भी यह दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं. 8 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 11 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से मात दी थी.


CSK: ताकत और कमजोरी
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी में काफी गहराई है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एमएम धोनी यहां आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं. चेन्नई के लगभग सभी बल्लेबाज अच्छी लय में भी नजर आ रहे हैं. चेन्नई का स्पिन अटैक भी ठीक-ठाक रहा है. इस टीम में केवल तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आई है. CSK के तेज गेंदबाजों ने इस सीजन खूब रन लुटाए हैं. हालांकि दीपक चाहर की वापसी से इस टीम का फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट थोड़ा मजबूत हुआ है.


MI: ताकत और कमजोरी
मुंबई इंडियंस के लिए भी बल्लेबाज ही कारगर साबित हुए हैं. इस टीम के नंबर-1 से लेकर नंबर-6 तक सभी बल्लेबाज इस सीजन ताबड़तोड़ अंदाज में रन जुटा रहे हैं. स्पिन डिपार्टमेंट भी ठीक-ठाक है लेकिन तेज गेंदबाजी यहां भी कमजोर है. मुंबई ने इस सीजन भी पिछली बार की तरह ही कई तेज गेंदबाजों को मौका दिया है लेकिन ज्यादातर तेज गेंदबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. पिछले मैच में जोफ्रा आर्चर की भी जमकर धुनाई हुई थी.


आज किसका पलड़ी भारी?
चेपॉक को CSK का किला माना जाता है. यहां पर हमेशा येलो जर्सी के जीतने की उम्मीद ही ज्यादा रहती है. हालांकि इस सीजन राजस्थान और पंजाब ने इस टीम को यहां पर मात दी है. फिर मुंबई तो कई बार चेन्नई को चेपॉक में हरा चुकी है. ऐसे में चेन्नई को अपने होम ग्राउंड का ज्यादा फायदा मिलते नहीं दिख रहा है. फिर मुंबई इंडियंस की टीम भी अब अपने लय में आ चुकी हैं. CSK की टीम पहले से ही अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में आज दोनों टीमें बराबरी की नजर आ रही हैं. इन टीमों की बल्लेबाजी और स्पिन अटैक अच्छा है, जिस टीम के तेज गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी करेंगे, उस टीम को सफलता हासिल होगी. वैसे यह मुकाबला CSK के पक्ष में जाता हुआ नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ें...


Lucknow Pitch IPL 2023: जल्दबाजी में हुआ रिनोवेशन पड़ गया उल्टा, अब फिर से तैयार की जा सकती है लखनऊ की पिच