Chennai vs Mumbai: आईपीएल 2021 में आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में एमएस धोनी और रोहित शर्मा अपनी अपनी टीमों की रणनीति को लेकर फिलहाल मंथन के दौर में होंगे. वहीं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है. मांजरेकर ने कहा है कि, आज के मैच में अगर चेन्नई धोनी से पहले जडेजा को बल्लेबाजी के लिए उतारती है तो टीम को इसका फायदा हो सकता है.

  


संजय मांजरेकर ने कहा, "जडेजा को आज के मैच में धोनी से ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए. मुझे लगता है इस से सीएसके का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है. पिछले सालों के मुक़ाबले इस साल चेन्नई के एप्रोच में बहुत अंतर है. मोईन अली और सैम कर्रन आज इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में अपनी जगह बना चुके हैं. मुझे लगता है कि इस बार यूएई में चेन्नई की टीम पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेगी."


जोश हेजलवुड को मिलनी चाहिए टीम में जगह 


मांजरेकर का ये भी मानना है कि सीएसके को आज की अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलियाई तेज जोश हेजलवुड को भी शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा, "मोईन अली के साथ उन्हें अपने दोनों विदेशी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और दक्षिण अफ़्रीका के लुंगी एंगिडि (Lungi Ngidi) को टीम में शामिल करना चाहिए." साथ ही उन्होंने कहा कि, "अगर पिच स्पिनरों के लिए मददगार होती है तो टीम को इमरान ताहिर को भी इस मैच में मौका देना चाहिए."


यह भी पढ़ें 


IPL 2021: 16 वर्ष से कम उम्र के फैन्स की शारजाह स्टेडियम में एंट्री नहीं, जानें बाकी स्टेडियमों का हाल


IPL 2021: DC के कप्तान ऋषभ पंत का बड़ा बयान, इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीतना हमारा पहला लक्ष्य