Chennai vs Mumbai: आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से आईपीएल के दूसरे फेज की शुरुआत हो रही है. मुंबई के स्टाइलिश बल्लेबाज ईशान किशन और चेन्नई के लेग स्पिनर इमरान ताहिर के बीच इस मैच में एक बार फिर जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. पिछले साल आईपीएल 2020 के दौरान दोनों ही टीमों के बीच शारजाह में मुकाबला खेला गया था. जहां ईशान किशन ने ताहिर पर डॉमिनेट करते हुए उनकी गेंदों पर दो शानदार सिक्सर लगाए थे. ताहिर के खिलाफ अपनी सफलता को लेकर ईशान किशन ने बड़ी बात कही है.



MI के ट्विटर हेंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो में ईशान किशन ने कहा कि, "इस से पहले के मैचों में मुझे ताहिर की गेंदों को समझने में परेशानी होती थी. मेरे माता-पिता का भी मानना था कि जब भी ताहिर गेंदबाजी करने आते हैं तो मैं आउट हो जाता हूं. ताहिर की गुगली गेंद को समझने में मुझे परेशानी होती थी और मैं सिक्सर मारने की कोशिश में पहले दो-तीन दफा उनकी गेंदों पर आउट हो चुका था. इसके बाद मैन टीम के ही एक सदस्य से इसको लेकर बात कर रहा था कि ताहिर के खिलाफ मुझे कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्होंने मुझे सलाह दी कि आप ताहिर को लेग स्पिनर नहीं ऑफ स्पिनर समझ कर खेलो, यहीं कारण था कि पिछले साल शारजाह में खेले गए उस मैच में मैन उन्हें डॉमिनेट कर पाया."


ईशान ने ताहिर की गेंद पर जड़े थे दो सिक्सर 


बता दें कि ईशान किशन ने इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत की थी और 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ 68 रन स्कोर किए थें. जिनमें 6 चौके और 5 सिक्सर भी शामिल थे. जिनमें से दो सिक्सर ताहिर की गेंदों पर ही लगाए गए थे. 


उस मैच में ओपनिंग को लेकर नर्वस था 


ईशान किशन ने साथ ही बताया, "जब मुझे पता चला कि रोहित भई इंजर्ड हैं और उनकी जगह मुझे ओपनिंग कर्नी है तो उस समय मुझे बहुत ख़ुशी हुई. हालांकि नर्वस होने के चलते मैं ख़ुद पर बहुत ज्यादा दबाव भी महसूस कर रहा था. हालांकि कोच महेला जयवर्धने और टीम के मेरे अन्य साथियों खासकर कि क्रुनाल और हार्दिक पांड्या ने मुझे हौसला दिया." साथ ही उन्होंने बताया कि, "सीएसके के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और हम आज एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं."


यह भी पढ़ें 


न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड टीम भी पाकिस्तान दौरे को कर सकती है रद्द, आज हो सकता है फैसला


CSK vs MI: एमएस धोनी बनाम रोहित शर्मा, एक है चाणक्य तो दूसरा बीरबल, जानिए कौन है आईपीएल का बेहतर कप्तान?