Chennai vs Mumbai: आज आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. मैच से पहले चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान सामने आया है. फ्लेमिंग का मानना है कि यूएई में आज से शुरू हो रहा ये आईपीएल का दूसरा फेज पूरी तरह से अलग चैलेंज होगा. पहले फेज के नतीजे जो भी रहे हो यहां एक बार फिर से सभी टीमों को नई शुरुआत करनी होगी. 

Continues below advertisement

सीएसके टीवी से बात करते हुए स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया, "ये एक तरह से एक नए टूर्नामेंट की फ़्रेश स्टार्ट है. किसी भी टूर्नामेंट को इस तरह से दो अलग अलग फेज में खेलना एक अलग तरह का चैलेंज है. हम एक बार फिर यहां अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं. ये सब माइंडसेट की बात है, खिलाड़ी एक बार फिर इकट्ठा हुए है और इसे एक फ़्रेश स्टार्ट की तरह ले रहे हैं."

इस बार ज्यादा आक्रामक हुआ है हमारा खेल 

Continues below advertisement

स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया, "नए खिलाड़ियों ने टीम के साथ अच्छे से तालमेल बैठा लिया है. पिछले साल के मुकाबले इस बार टीम का बैलेन्स भी बेहतर नजर आ रहा है. इस साल पहले फेज के दौरान हमनें बेहद ही आक्रामक बल्लेबाजी की है. ये सब हम पिछली बार दुबई में खेले गए आईपीएल मुकाबलों में मिस कर रहे थे."

साथ ही उन्होंने कहा, "टीम के कई खिलाड़ी कैरेबियाई प्रीमियर लीग और अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलकर आ रहे हैं. यही आईपीएल की खूबसूरती है यहां खिलाड़ी अपने साथ शानदार अनुभव लेकर आते हैं और यहीं बात इन्हें आपस में जोड़ती है."

यह भी पढ़ें 

IPL 2021: DC के कप्तान ऋषभ पंत का बड़ा बयान, इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीतना हमारा पहला लक्ष्य

CSK vs MI: MI के बल्लेबाज ईशान किशन ने खोला राज, कैसे पिछले साल शारजाह में CSK के दिग्गज इमरान ताहिर को किया था डॉमिनेट