IPL 2024 Marcus Stoinis: लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था. वे 2022 से टीम का हिस्सा है और लगातार तीसरे सीजन में रिटने हुए हैं. लेकिन स्टोइनिस आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. अगर इस सीजन के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वे स्पिन के खिलाफ दिक्कत का सामना करते दिखे हैं. स्टोइनिस इस सीजन के 7 मैचों में 5 बार स्पिन के खिलाफ आउट हुए हैं.


स्टोइनिस ने इस सीजन के 7 मैचों में कुल 130 रन बनाए हैं. वहीं महज 2 विकेट लिए हैं. वे बैटिंग ऑलराउंडर हैं. लेकिन अपने रोल के हिसाब से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. स्टोइनिस ने इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था. उन्होंने 58 रनों की पारी खेली थी. वहीं आरसीबी के खिलाफ 24 रन बनाकर आउट हो गए थे. वे पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. केकेआर और दिल्ली के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर पाए थे.


स्पिनर्स ने पांच बार बनाया शिकार -


स्टोइनिस को इस सीजन में स्पिन के खिलाफ काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. स्टोइनिस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ स्पिनर ने ही पवेलियन भेजा था. कुलदीप यादव ने उनका विकेट लिया था. आरसीबी के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने चलता किया था. पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल चाहर ने शिकार बनाया था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए थे.


कैसा रहा है अब तक आईपीएल प्रदर्शन -


अगर स्टोइनिस के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 89 मैचों में 1608 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 अर्धशतक लगाए हैं. स्टोइनिस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 89 रन रहा है. वे अपनी बॉलिंग के दम पर 41 विकेट भी ले चुके हैं. स्टोइनिस ने 2013 के 15 मैचों में 5 विकेट लिए थे. इसके साथ ही 408 रन बनाए थे. स्टोइनिस ने इस सीजन में 3 अर्धशतक लगाए थे. यह उनके लिए अभी तक का बेस्ट सीजन रहा था.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास तो बरसा वाइफ धनश्री का प्यार, जानें कैसे जाहिर की खुशी