CSK vs KKR: जीत की पटरी पर लौटी चेन्नई, चेपॉक में कोलकाता को 7 विकेट से रौंदा; जडेजा के बाद गायकवाड़ दहाड़े

CSK vs KKR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. कप्तान गायकवाड़ ने 58 गेंद में 67 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 08 Apr 2024 11:03 PM
CSK vs KKR Full Highlights: चेपॉक में चेन्नई ने कोलकाता को हराया

आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. चेपॉक में खेले गए इस मैच में केकेआर की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 137 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में चेन्नई ने 17.4  ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. चेन्नई के लिए पहले रवींद्र जडेजा और तुषारदेश पांडे ने तीन-तीन विकेट लेकर गेंद से कहर बरपाया और फिर बल्लेबाजी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल कर दिया. गायकवाड़ ने 58 गेंद में नाबाद 67 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. वहीं शिवम दुबे ने 18 गेंद में 28 रन बनाए. इस सीजन चेन्नई की यह तीसरी जीत है, वहीं केकेआर की पहली हार है. 

CSK vs KKR Live Score: चेन्नई का स्कोर 135-3

17 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 135 रन हो गया है. चेन्नई को अब जीत के लिए 18 गेंद में सिर्फ तीन रन बनाने हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 56 गेंद में 62 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं साथ में एमएस धोनी हैं. इससे पहले शिवम दुबे 18 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. 

CSK vs KKR Live Score: चेन्नई का स्कोर 128-2

16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 128 रन हो गया है. चेन्नई को अब जीत के लिए 24 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाने हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 55 गेंद में 61 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं शिवम दुबे 14 गेंद में 22 रन पर हैं.  

CSK vs KKR Live Score: चेन्नई का स्कोर 115/2

15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 115 रन हो गया है. चेन्नई को अब जीत के लिए 30 गेंद में सिर्फ 23 रन बनाने हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 54 गेंद में 60 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं शिवम दुबे 9 गेंद में 10 रन पर हैं.  

CSK vs KKR Live Score: चेन्नई का स्कोर 100 के पार

14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 109 रन हो गया है. चेन्नई को अब जीत के लिए 36 गेंद में सिर्फ 29 रन बनाने हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 52 गेंद में 58 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक 8 चौके लगा चुके हैं. साथ में शिवम दुबे पांच गेंद में छह रन पर हैं.  

CSK vs KKR Live Score: डेरिल मिचेल आउट

13वें ओवर में सुनील नरेन ने केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई. हालांकि, मैच अभी भी पूरी तरह से चेन्नई के हाथ में है. मिचेल 19 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे छोर पर गायकवाड़ 48 गेंद में 52 रनों पर खेल रहे हैं. चेन्नई को यहां से 45 गेंद में जीत के लिए 41 रन बनाने हैं. 

CSK vs KKR Live Score: गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक

12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 96 रन हो गया है. गायकवाड़ 46 गेंद में सात चौकों के साथ 51 रन पर हैं. वहीं डेरिल मिचेल 18 गेंद में 25 रनों पर खेल रहे हैं. चेन्नई को अब जीत के लिए 48 गेंद में सिर्फ 42 रन बनाने हैं. 

CSK vs KKR Live Score: आसानी से रन बना रहे मिचेल और गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल बड़ी आसानी से रन बना रहे हैं. 11 ओवर में चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 89 रन हो गया है. गायकवाड़ 42 गेंद में सात चौकों के साथ 47 और डेरिल मिचेल 16 गेंद में 22 रनों पर खेल रहे हैं. चेन्नई को अब जीत के लिए 54 गेंद में सिर्फ 49 रन बनाने हैं. 

CSK vs KKR Live Score: चेन्नई का स्कोर 81/1

10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 81 रन हो गया है. ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल ने केकेआर की पकड़ से मैच दूर कर दिया है. दोनों के बीच 40 गेंद में 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है. गायकवाड़ 37 गेंद में 41 और मिचेल 15 गेंद में 21 रन पर हैं. चेन्नई को अब 60 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 57 रन बनाने हैं. 

CSK vs KKR Live Score: चेन्नई का स्कोर 74/1

9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 74 रन हो गया है. कप्तान गायकवाड़ 33 गेंद में 37 रन पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. वहीं डेरिल मिचेल 13 गेंद में 20 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. 

CSK vs KKR Live Score: वरुण चक्रवर्ती ने फेंका एक रन का ओवर

आठवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ एक रन दिया. 8 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 67 रन हो गया है. कप्तान गायकवाड़ 30 गेंद में 34 रन पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. उनके साथ डेरिल मिचेल 10 गेंद में 16 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. 

CSK vs KKR Live Score: मिचेल ने नरेन पर जड़ा चौका-छक्का

सातवां ओवर सुनील नरेन ने किया. इस ओवर में डेरिल मिचेल ने एक चौका और एक छक्का जड़ा. 7 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 66 रन हो गया है. कप्तान गायकवाड़ 25 गेंद में 33 रन पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. उनके साथ डेरिल मिचेल 9 गेंद में 16 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. 

CSK vs KKR Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 52-1

6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 52 रन हो गया है. छठा ओवर वैभव अरोड़ा ने किया. इस ओवर में 11 रन आए. गायकवाड़ 23 गेंद में 32 रनों पर पहुंच गए हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. उनके साथ डेरिल मिचेल चार रन पर हैं. 

CSK vs KKR Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 41/1

5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 41 रन है. पांचवां ओवर अंकुल रॉय ने किया. इस ओवर में गायकवाड़ ने तीन चौके लगाए. गायकवाड़ 19 गेंद में 23 रनों पर पहुंच गए हैं. उनके साथ डेरिल मिचेल तीन गेंद में एक रन पर हैं. 

CSK vs KKR Live Score: चेन्नई का पहला विकेट गिरा

चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला विकेट गंवा दिया है. रचिन रवींद्र 8 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए. अब डेरिल मिचेल आए हैं. 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 29 रन है. 

CSK vs KKR Live Score: स्टार्क के ओवर में आए 15 रन

तीसरा ओवर भी मिचेल स्टार्क ने किया. इस ओवर में रचिन रवींद्र ने तीन चौके जड़े. ओवर से कुल 15 रन आए. 3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 26 रन हो गया है. 

CSK vs KKR Live Score: चेन्नई का स्कोर 11/0

वैभव अरोड़ा ने दूसरा ओवर किया. इस ओवर में एक चौके समेत सात रन आए. दो ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 11 रन है. गायकवाड़ 10 गेंद में आठ रन पर हैं. वहीं रचिन अभी दो रन पर हैं. 

CSK vs KKR Live Score: स्टार्क ने फेंका चार रन का ओवर

मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में सिर्फ चार रन दिए. रचिन रवींद्र एक गेंद में एक रन पर हैं. वहीं कप्तान गायकवाड़ पांच गेंद में दो रन पर हैं. चेन्नई के सामने 138 रनों का लक्ष्य है. 

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता ने चेन्नई को दिया 138 रनों का लक्ष्य

चेपॉक में चेन्नई के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स के धुरंधरों की एक न चली. पहले खेलने के बाद केकेआर ने 20 ओवर में 137 रन बनाए. कोलकाता के लिए श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद में 34, सुनील नरेन ने 20 गेंद में 27 और अंगकृश रघुवंशी ने 18 गेंद में 24 बनाए. चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं तुषारदेश पांडे को भी तीन सफलता मिलीं. 

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 135/7

19 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर सात विकेट पर 135 रन है. इस ओवर में कुल 13 रन आए. श्रेयस अय्यर 31 गेंद में 34 रनों पर हैं. वह अब तक 3 चौके लगा चुके हैं. उनके साथ अंकुल रॉय दो गेंद में तीन रन पर हैं. 

CSK vs KKR Live Score: आंद्रे रसेल भी लौटे पवेलियन

19वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोलकाता ने सातवां विकेट गंवा दिया है. केकेआर को 127 रनों पर सातवां झटका लगा. आंद्रे रसेल 10 गेंद में 10 रन बनाकर बाउंड्री पर कैच आउट हुए. तुषारदेश पांडे ने उन्हें आउट किया.  

CSK vs KKR Live Score: KKR का स्कोर 122/6

18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 6 विकेट पर 122 रन है. श्रेयस अय्यर 29 गेंद 29 रन पर खेल रहे हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. उनके साथ आंद्रे रसेल आठ गेंद में छह रन पर हैं. केकेआर किसी तरह 150 के पार पहुंचना चाहेगी. 

CSK vs KKR Live Score: तुषारदेश पांडे ने रिंकू को किया बोल्ड

17वें ओवर की चौथी गेंद पर तुषारदेश पांडे ने रिंकू सिंह को बोल्ड कर दिया. रिंकू 14 गेंद में सिर्फ 9 रन ही बना सके. पिच काफी स्लो है. यहां बैटिंग करना काफी मुश्किल हो रही है. अब कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं. 

CSK vs KKR Live Score: लंबे वक्त के बाद आया चौका

केकेआर की हालत काफी खराब है. रन बेहद धीनी रफ्तार से बन रहे हैं. 16वें ओवर में शार्दुल ठाकुर पर श्रेयस अय्यर ने चौका लगाया. 16 ओवर के बाद स्कोर 5 विकेट पर 109 रन है. श्रेयस अय्यर 27 गेंद 26 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. उनके साथ रिंकू सिंह 11 गेंद में सात रन पर हैं.

CSK vs KKR Live Score: अब अंतिम 5 ओवर बाकी

केकेआर की हालत काफी खराब है. रन बेहद धीनी रफ्तार से बन रहे हैं. 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 5 विकेट पर 99 रन है. श्रेयस अय्यर 23 गेंद 20 रन पर हैं. वह एक चौका लगा चुके हैं. उनके साथ रिंकू सिंह आठ गेंद में चार रन पर हैं. केकेआर किसी तरह 150 के पार पहुंचना चाहेगी. 

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 94/5

14 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 5 विकेट पर 94 रन है. श्रेयस अय्यर 19 गेंद 16 रन पर हैं. वह एक चौका लगा चुके हैं. उनके साथ रिंकू सिंह छह गेंद में तीन रन पर हैं. केकेआर किसी तरह 150 के पार पहुंचना चाहेगी. 

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 88/5

13 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 5 विकेट पर 88 रन है. श्रेयस अय्यर 15 गेंद 13 रन पर हैं. वह एक चौका लगा चुके हैं. उनके साथ रिंकू सिंह चार गेंद में एक रन पर हैं. केकेआर किसी तरह 150 के पार पहुंचना चाहेगी. 

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता ने गंवाया पांचवां विकेट

12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर केकेआर का पांचवां विकेट गिर गया है. महीशा तीक्षणा पर पहले रमनदीप सिंह ने छक्का जड़ा और फिर अगली ही गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. अब श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं. 

CSK vs KKR Live Score: केकेआर का स्कोर 70/4

10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 4 विकेट पर 70 रन है. श्रेयस अय्यर सात गेंद में पांच और रमनदीप सिंह छह गेंद में चार रन पर हैं. रवींद्र जडेजा केकेआर पर कहर बनकर टूटे हैं. पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है. 

CSK vs KKR Live Score: केकेआर का स्कोर 66/4

9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 4 विकेट पर 66 रन है. श्रेयस अय्यर तीन गेंद में तीन और रमनदीप सिंह चार गेंद में दो रन पर हैं. रवींद्र जडेजा केकेआर पर कहर बनकर टूटे हैं. 

CSK vs KKR Live Score: जडेजा ने केकेआर को दिया चौथा झटका

9वें ओवर में 64 के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिर गया है. वेंकटेश अय्यर आठ गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी रवींद्र जडेजा ने आउट किया. केकेआर की टीम अब मुश्किल में दिखाई दे रही है. कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ रमनदीप क्रीज पर हैं. 

CSK vs KKR Live Score: जडेजा ने एक ओवर में केकेआर को दिए 2 झटके

सातवें ओवर में रवींद्र जडेजा ने कोलकाता को 2 झटके दिए. पहले जडेजा ने शानदार बैटिंग कर रहे अंगकृश रघुवंशी को LBW आउट किया और फिर सुनील नरेन को बाउंड्री पर कैच आउट कराया. रघुवंशी 18 गेंद में 24 और सुनील नरेन 20 गेंद में 27 रन बनाकर चलते बने. सात ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 3 विकेट पर 61 रन है. 

CSK vs KKR Live Score: केकेआर का दूसरा विकेट गिरा

सातवें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने कोलकाता को दूसरा झटका दिया. अंगकृश रघुवंशी 18 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला. अब श्रेयस अय्यर बैटिंग के लिए आए हैं. 

CSK vs KKR Live Score: केकेआर की शानदार वापसी

मैच की पहली गेंद पर विकेट गंवाने के बाद कोलकाता ने शानदार वापसी की है. 6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 56 रन है. सुनील नरेन 18 गेंद में 26 रन पर हैं. वह तीन चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ अंगकृश रघुवंशी 17 गेंद में 24 रन पर हैं. वह तीन चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं.  

CSK vs KKR Live Score: केकेआर का स्कोर 50 के पार

5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 50 रन हो गया है. सुनील नरेन 15 गेंद में 26 रन पर हैं. वह तीन चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ अंगकृश रघुवंशी 15 गेंद में 19 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं.  

CSK vs KKR Live Score: केकेआर का स्कोर 37/1

4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 37 रन हो गया है. शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में 11 रन आए. सुनील नरेन 12 गेंद में 20 रन पर हैं. वह तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ अंगकृश रघुवंशी 11 गेंद में 12 रन पर हैं. 

CSK vs KKR Live Score: तुषारदेश पांडे पर नरेन ने बोला धावा

तुषारदेश पांडे ने तीसरा ओवर किया. इस ओवर में कुल 19 रन आए. 3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 26 रन हो गया है. सुनील नरेन 10 गेंद में 15 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ अंगकृश रघुवंशी सात गेंद में छह रन पर हैं. 

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 7/1

दूसरा ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने किया. इस ओवर में एक चौका आया. अब दो ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर सात रन है. अंगकृश रघुवंशी सात गेंद में 6 और सुनील नरेन पांच गेंद में एक रन पर हैं. 

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 1-1

तुषारदेश पांडे ने शानदार पहला ओवर किया. एक ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर एक रन है. फिल साल्ट पहले ही ओवर में शून्य पर कैच आउट हुए. अब सुनील नरेन और अंगकृश रघुवंशी क्रीज पर हैं. 

CSK vs KKR Live Score: कोलकाता का पहला विकेट गिरा

तुषारदेश पांडे ने मैच की पहली गेंद पर कोलकाता को बड़ा झटका दे दिया. फिल साल्ट शून्य पर कैच आउट हुए. अब सुनील नरेन और अंगकृश रघुवंशी क्रीज पर हैं. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षाना

CSK vs KKR Live Score: चेन्नई ने जीता टॉस

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बैटिंग करेगी. चेन्नई में आज शार्दुल ठाकुर और समीर रिजवी को मौका मिला है. वहीं मुस्तफिजुर रहमान की भी वापसी हुई है.  

चेपॉक में चेन्नई को हराना मुश्किल

केकेआर के लिए चेपॉक में चेन्नई को हराना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है. इस मैदान पर चेन्नई और केकेआर के बीच अब तक 10 बार भिड़ंत हो चुकी है. इस दौरान चेन्नई ने सात बार बाज़ी मारी है. वहीं कोलकाता को सिर्फ तीन मैच में ही जीत मिली है.  

जीत का 'चौका' लगाने उतरेगी केकेआर

इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन मैच खेले और सभी मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर की टीम जीत का 'चौका' लगाने उतरेगी. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और इस मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे. 

बैकग्राउंड

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम सात बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे होगी. इस सीजन अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने चार मैच खेले हैं. इस दौरान एमएस धोनी की टीम को दो मैचों में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे स्थान पर है. वहीं केकेआर ने अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं. आज श्रेयस अय्यर की टीम जीत का चौका लगाने के इरादे से चेपॉक में उतरेगी. सभी टीमों में सबसे बेहतर रन रेट भी केकेआर का है. 


चेन्नई और कोलकाता के बीच हेड टू हेड (CSK vs KKR Head to Head)


चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई और कोलकाता की टीमें अब तक 29 बार भिड़ी हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 बार बाजी मारी है. वहीं केकेआर को सिर्फ 10 मैचों में ही जीत नसीब हुई है. एक मैच नो रिजल्ट रहा था. वहीं चेपॉक में दोनों टीमें 10 बार भिड़ी हैं. इस दौरान चेन्नई ने सात बार बाज़ी मारी है. 


चेन्नई बनाम कोलकाता पिच रिपोर्ट (CSK vs KKR Pitch Report)


चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है. आज भी यहां पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है. हालांकि, शुरुआत में नई गेंद से यहां रन भी बनते हैं. ऐसे में आज हमें एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. 


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (CSK Likely 11)- रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षाना.


कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (KKR Likely 11)- सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.