CSK vs KKR: जीत की पटरी पर लौटी चेन्नई, चेपॉक में कोलकाता को 7 विकेट से रौंदा; जडेजा के बाद गायकवाड़ दहाड़े

CSK vs KKR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. कप्तान गायकवाड़ ने 58 गेंद में 67 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 08 Apr 2024 11:03 PM

बैकग्राउंड

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई...More

CSK vs KKR Full Highlights: चेपॉक में चेन्नई ने कोलकाता को हराया

आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. चेपॉक में खेले गए इस मैच में केकेआर की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 137 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में चेन्नई ने 17.4  ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. चेन्नई के लिए पहले रवींद्र जडेजा और तुषारदेश पांडे ने तीन-तीन विकेट लेकर गेंद से कहर बरपाया और फिर बल्लेबाजी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल कर दिया. गायकवाड़ ने 58 गेंद में नाबाद 67 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. वहीं शिवम दुबे ने 18 गेंद में 28 रन बनाए. इस सीजन चेन्नई की यह तीसरी जीत है, वहीं केकेआर की पहली हार है.