CSK vs GT IPL 2023 Final: 'रिजर्व डे' के दिन चेन्नई-गुजरात के बीच मुकाबला, अहमदाबाद में बारिश ने बिगाड़ा खेल

CSK vs GT IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को फाइनल मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. इसे रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा.

ABP Live Last Updated: 28 May 2023 11:08 PM
CSK vs GT: बारिश की वजह से नहीं खेला गया फाइनल, रिजर्व डे के दिन होगा मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जाना था. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से रविवार को नहीं खेला गया. अब यह सोमवार को आयोजित होगा. फाइनल के लिए सोमवार को रिजर्व रखा गया था. 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

CSK vs GT Live Score: मैच को लेकर अंपायर्स ने दिया लेटेस्ट अपडेट

अंपायर्स ने मैच को लेकर ताजा अपडेट दिया है. अगर बारिश रात 11 बजे तक होती रही तो मैच कल खेला जा सकता है. रॉड टकर ने कहा कि 12.06 तक पांच-पांच ओवरों का मैच हो सकता है. लेकिन ग्राउंड स्टाफ को मैदान तैयार करने के लिए करीब 1 घंटा चाहिए होगा. अभी 11 बजे तक बारिश होगी तो यह मुश्किल होगा.

GT vs CSK Live Score: एक बार फिर से शुरू हुई बारिश

एक बार फिर से निराशजनक खबर सामने आई है. अहमदाबाद में बारिश शुरू हो गई है. गुजरात और चेन्नई के खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे हैं. ग्राउंड का स्टाफ कवर्स लेकर मैदान पर भाग रहे हैं.

GT vs CSK Live Score: मैदान को बारिश के बाद सुखाया गया, पिच भी जल्द होगी तैयार

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या सपोर्ट स्टाफ से बातचीत नजर करते नजर आ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भी मैदान पर चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. पिच को लेकर ग्राउंड स्टाफ तैयारी कर रहा है. मैदान पूरी तरह से सुखा दिया गया है.

GT vs CSK IPL Final 2023 Live: बारिश रुकने के साथ ही मैदान पर पहुंचे खिलाड़ी

रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में बारिश रुक गई है. इसके बाद फैंस मैदान पर प्रैक्टिस के लिए आ गए हैं. उम्मीद है कि जल्द ही टॉस को लेकर अपडेट मिलेगा.





CSK vs GT IPL 2023 Final LIVE: दर्शकों को करना होगा और इंतजार, बारिश फिर से शुरू

दर्शकों को अभी और इंतजार करना होगा. अहमदाबाद में भारी बारिश हो रही है. यह रुक गई थी. लेकिन एक बार फिर से शुरू हो गई है. कल मैच का रिजर्ड डे है. लेकिन कल भी बारिश की संभावना है.

CSK vs GT IPL 2023 Final LIVE: अहमदाबाद में रुकी बारिश

अहमदाबाद में एक बार फिर से बारिश रुक गई है. फैंस फाइनल मैच के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अभी भी मैदान पर कवर्स हैं. 

CSK vs GT IPL 2023 Final LIVE: बारिश की वजह से ज्यादा हुई देरी तो किया जा सकता है सुपर ओवर

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभी भी बारिश की वजह से मैदान पर कवर्स हैं. बारिश की वजह से फाइनल मुकाबले में देरी हो रही है. यह मैच 5 ओवरों का भी खेला जा सकता है. अगर 5 ओवर भी न खेले गए तो सुपर ओवर किया सकता है.

CSK vs GT Live Update: एक बार फिर से शुरू हुई बारिश

ओह, एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है. मैदान से कवर्स हटाए नहीं गए हैं. फाइनल मैच में बारिश का यह रूप देखकर लग रहा है कि मुकाबला में काफी देर हो सकती है. फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है.

CSK vs GT Live Update: अहमदाबाद में रुकी बारिश, टॉस को लेकर जल्द मिलेगा अपडेट

दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. अहमदाबाद में बारिश रुक गई है. लेकिन कवर्स अभी भी मैदान पर हैं. 

GT vs CSK Live Update: बारिश की वजह से टॉस में देरी

अहमदाबाद में बारिश हो रही है. इसी वजह से टॉस में देरी हो रही है. टॉस को कब होगा, इसको लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं मिला है. 

GT vs CSK Live Update: अहमदाबाद में बारिश, टॉस में हो सकती है देरी

अहमदाबाद में हल्की बारिश शुरू हो गई है. मैदान पर कवर्स आ गए हैं. अगर बारिश जारी रही तो टॉस में देरी हो सकती है. फाइनल में बारिश की वजह से मैच का समय खिंच सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी फिलहाल ड्रेसिंग रूम में हैं.

CSK vs GT Live Update: फाइनल के लिए स्टेडियम में पहुंचे खिलाड़ी

फाइनल मैच के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैं. चेन्नई और गुजरात के खिलाड़ी काफी देर पहले ही स्टेडियम पहुंच चुके हैं. आईपीएल ने एक दिलचस्प वीडियो ट्वीट किया है.





CSK vs GT IPL 2023 Final Live Update: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 फाइनल लाइव अपडेट्स

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. इसका आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रहा है. मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. 





बैकग्राउंड

CSK vs GT IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें डिवाइन और जोनिता गांधी समेत 4 बड़े आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे. गुजरात की टीम ने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उसने दूसरे क्वालीफायर मुंबई को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया. गुजरात को पहले क्वालीफायर में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब फाइनल मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.


चेन्नई सुपर किंग्स -


महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से फाइनल मैच के लिए मैदान में उतरेगी. अब तक चार बार खिताब जीत चुकी चेन्नई के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जो मैच की दिशा बदल सकते हैं. इस मुकाबले में धोनी के भरोसेमंद गेंदबाज दीपक चाहर पर नजर होगी. उन्होंने शुभमन गिल को कई मौकों पर परेशान किया है. शुभमन गुजरात के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. बॉलिंग में पथिराना और थीक्षणा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इस सीजन में डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है. ये दोनों ही चेन्नई को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं.


गुजरात टाइटंस -


हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस पिछले सीजन में चैंपियन रही थी और इस बार भी वह फाइनल तक पहुंच गई है. गुजरात का ओवर ऑल परफॉर्मेंस प्रभावी रहा है. उसके पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, जो कि विरोधी टीमों को आसानी से पसीने छुड़ा देते हैं. शुभमन ने अकेले इस सीजन में तीन शतक लगाए हैं. उन्होंने दूसरे क्वालीफायर में विस्फोटक बैटिंग की. एक बार फिर शुभमन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और स्पिन गेंदबाज राशिद खान कमाल दिखा चुके हैं. राशिद तो बल्ले से भी धमाका कर चुके हैं. लिहाजा चेन्नई के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा.


प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -


चेन्नई सुपर किंग्स : डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना


गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.