CSK CEO Kasi on MS Dhoni Retirement: आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स इस फाइनल में खेलती नजर नहीं आएगी. आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से बाहर हो गई थी. जिसके बाद चेन्नई का आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो गया. चेन्नई के इस सीजन के खत्म होने के साथ ही माही यानी एमएस धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

थाला के फैंस हमेशा इस बात पर चर्चा करते हैं कि क्या उन्हें अगले साल एमएस धोनी की फेमस 'हेलीकॉप्टर शॉर्ट' देखने को मिलेगी या नहीं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने यूट्यूब पर चेन्नई के सीईओ कासी विश्वनाथन का एक इंटरव्यू शेयर किया है. जिसमें वह धोनी के रिटायरमेंट के बारे में बात कर रहे हैं.

विश्वनाथन के जवाब से फैंस को मिली थोड़ी राहतचेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा- "ये फैसला सिर्फ धोनी ले सकते हैं. हम हमेशा उनके फैसलों का सम्मान करते हैं. उम्मीद है वो जल्द ही फैसला लेंगे. वैसे, हमें काफी ज्यादी उम्मीद है कि वो अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. ये फैंस की इच्छा है और मेरी भी."

धमाकेदार रहा माही का आईपीएल 2024आईपीएल 2024 में एमएस धोनी चोट के कारण बड़ी पारी खेलने के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए थे. आखिरी 12 या 10 गेंदें धोनी खेलने  के लिए ही आते थे. लेकिन इस छोटी सी पारी में वो टीम में जान डाल देते थे. एमएस धोनी अपनी पारी में सबसे ज्यादा चौकों और छक्कों से ही बात करते थे. आईपीएल 2024 में एमएस धोनी ने 14 मैचों में 220.55 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए. जिसमें 14 चौके और 13 छक्के शामिल हैं.

माही ने आईपीएल 2024 में नहीं संभाली कप्तानीगौरतलब है कि इस साल सीजन की शुरुआत में ही धोनी ने कप्तानी छोड़कर युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी. गायकवाड़ ने भी शानदार प्रदर्शन किया. भले ही टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई, लेकिन पांचवें स्थान पर जरूर रही.

यह भी पढ़ें: Head Coach: टीम इंडिया का कोच बनना चाहते हैं Stephen Fleming? CSK CEO ने किया चौंकाने वाला खुलासा!