LCT 2024: लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 का 16वां मैच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स और राजस्थान किंग्स के बीच खेला गया. न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. राजस्थान की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना पाई. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूयॉर्क की टीम ने 17 गेंद शेष रहते 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया है.


राजस्थान किंग्स ने बनाए 150 रन


राजस्थान किंग्स के सलामी बल्लेबाज, कप्तान रॉबिन उथप्पा और जलज सक्सेना जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे. उसके बाद हैमिल्टन मसाकादजा और चतुरंगा डी सिल्वा ने क्रमशः 30 रन और 39 रन की पारी खेली. उनके अलावा एंजेलो परेरा ने 15 गेंद में 26, पी ट्रेगो ने 12 गेंद में 28 और एशले नर्स ने 8 गेंद में 19 रन की तेजतर्रार पारी खेलते हुए टीम को 150 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की ओर से इसुरु उडाना ने बेहद शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए.


न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स ने एकतरफा अंदाज में जीता मैच


न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स को चैडविक वॉल्टन और अल्वीरो पीटरसन ने शानदार शुरुआत दिलाई. विशेष रूप से वॉल्टन बहुत खतरनाक अंदाज में खेलते हुए दिखाई दिए. उन्होंने मात्र 29 गेंद में 81 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान युवराज सिंह ने भी 15 गेंद में 22 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और एक छक्का भी लगाया. दूसरी ओर शादाब जकाती के अलावा राजस्थान किंग्स के सभी गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा के इकॉनमी रेट से रन लुटाए. न्यूयॉर्क की टीम ने 17 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया है.


LCT 2024 की पॉइंट्स टेबल


LCT 2024 के 16वें मैच को जीतने के बाद न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स ने दोबारा पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है. उनके अब 5 मैच में 4 जीत के बाद 8 अंक हो गए हैं और इतने ही अंकों के साथ दुबई जायंट्स दूसरे स्थान पर मौजूद है. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 मार्च को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024 हार्दिक के जाने का गुजरात टाइटंस के कोच को नहीं कोई दुख, दे डाला चौंकाने वाला बयान