CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, चेन्नई की तीसरी हार; 15 साल बाद चेपॉक में मिली जीत
CSK vs DC IPl 2025: दिल्ली ने पहले खेलने के बाद केएल राहुल की दमदार 77 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 158 रन ही बना सकी.
बैकग्राउंड
Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 में आज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेपॉक में भिड़ेंगी. खास बात...More
दिल्ली कैपिटल्स ने चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. दिल्ली ने 25 रनों से बाजी मारी. यह इस सीजन अक्षर पटेल की दिल्ली की लगातार तीसरी जीत है. दिल्ली ने पहले खेलने के बाद केएल राहुल की दमदार 77 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 158 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए विजय शंकर ने 54 गेंद में 69 और एमएस धोनी ने 26 गेंद में 30 रन बनाए, लेकिन ये दोनों सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके.
चेन्नई सुपर किंग्स की हार लगभग तय हो गई है. 19 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 143 रन है. मिचेल स्टार्क के ओवर में 13 रन आए. चेन्नई को अब 6 गेंद में जीत के लिए 41 रन बनाने हैं. विजय शंकर 50 गेंद में 59 रन पर हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. एमएस धोनी 24 गेंद में एक छक्के के साथ 25 रन पर हैं. चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य है.
चेन्नई सुपर किंग्स की हार लगभग तय हो गई है. 18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 130 रन है. मुकेश कुमार के ओवर में 13 रन आए. चेन्नई को अब 12 गेंद में जीत के लिए 54 रन बनाने हैं. विजय शंकर 47 गेंद में 53 रन पर हैं. वह 4 चौके लगा चुके हैं. एमएस धोनी 21 गेंद में 23 रन पर हैं. चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य है.
चेन्नई सुपर किंग्स की हार लगभग तय हो गई है. 17 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 117 रन है. अक्षर पटेल के ओवर में सिर्फ पांच रन आए. चेन्नई को अब 18 गेंद में जीत के लिए 67 रन बनाने हैं. विजय शंकर 45 गेंद में 51 रन पर हैं. वह 4 चौके लगा चुके हैं. एमएस धोनी 17 गेंद में 13 रन पर हैं. चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य है.
16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 112 रन है. मोहित शर्मा के ओवर में सिर्फ छह रन आए. चेन्नई को अब 24 गेंद में जीत के लिए 72 रन बनाने हैं. विजय शंकर 41 गेंद में 48 रन पर हैं. वह 4 चौके लगा चुके हैं. एमएस धोनी 15 गेंद में 11 रन पर हैं. चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य है.
15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 106 रन है. कुलदीप यादव के ओवर में 10 रन आए. विजय शंकर 39 गेंद में 46 रन पर हैं. वह 4 चौके लगा चुके हैं. एमएस धोनी 11 गेंद में 09 रन पर हैं. चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य है.
14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 96 रन है. मोहित शर्मा के ओवर में 10 रन आए. विजय शंकर 33 गेंद में 36 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. एमएस धोनी 11 गेंद में 09 रन पर हैं. चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य है.
12वें ओवर में विपराज निगम ने चार रन दिए. 12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 80 रन है. विजय शंकर 26 गेंद में 26 रन पर हैं. एमएस धोनी पांच गेंद में 04 रन पर हैं. चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य है.
11वें ओवर में 74 के कुल स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां विकेट गिर गया है. रवींद्र जडेजा तीन गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए. जडेजा को कुलदीप यादव ने LBW आउट किया.
10वें ओवर में 65 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथा विकेट गंवा दिया है. शिवम दुबे 15 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. दुबे को विपराज निगम ने पवेलियन भेजा.
9वें ओवर में कुलदीप यादव ने सात रन दिए. 9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 59 रन है. विजय शंकर 18 गेंद में 17 रन पर हैं. शिवम दुबे 13 गेंद में 12 रन पर हैं. चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य है.
आठवें ओवर में विपराज निगम ने चार रन दिए. 8 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 52 रन है. विजय शंकर 15 गेंद में 13 रन पर हैं. शिवम दुबे 10 गेंद में 9 रन पर हैं. चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य है.
सातवें ओवर में मिचेल स्टार्क ने तीन रन दिए. 7 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 49 रन है. विजय शंकर 12 गेंद में 12 रन पर हैं. शिवम दुबे सात गेंद में सात रन पर हैं. चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य है.
छठे ओवर में विपराज निगम ने चेन्नई को तीसरा झटका दिया. डेवोन कॉनवे 14 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई ने छठे ओवर में 41 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य है.
5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 36 रन है. पांचवें ओवर में मोहित शर्मा ने 12 रन दिए. विजय शंकर आठ गेंद में छह रन पर हैं. डेवोन कॉन्वे 13 गेंद में 13 रन पर हैं. चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य है.
4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 24 रन है. विजय शंकर पांच गेंद में दो रन पर हैं. डेवोन कॉन्वे 10 गेंद में सात रन पर हैं. चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य है.
तीसरे ओवर में 20 के कुल स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चार गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले रचिन रवींद्र 03 रनों पर पवेलियन लौटे.
दूसरे ओवर में 14 के कुल स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला विकेट गंवा दिया है. रचिन रवींद्र छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए. रचिन को मुकेश कुमार ने आउट किया.
मिचेल स्टार्क ने पहला ओवर किया. इस ओवर में 10 रन आए. आखिरी गेंद पर लेग बाय के रूप में चौका आया. रचिन रवींद्र तीन गेंद में दो रन पर हैं. डेवोन कॉनवे चार गेंद में तीन रन पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए. अंतिम 5 ओवरों में सिर्फ 45 रन बने. दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने 51 गेंद में 77 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले. अभिषेक पोरेल ने 33, अक्षर पटेल ने 21 और ट्रस्टन स्टब्स ने नाबाद 24 रन बनाए. चेन्नई के लिए खलील अहमद ने 2 विकेट झटके.
मुकेश चौधरी ने 19वां ओवर किया. इस ओवर में कुल 15 रन आए. 19 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 176 रन है. केएल राहुल 50 गेंद में 77 रन पर हैं. उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के आए हैं. ट्रस्टन स्टब्स 10 गेंद में 21 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
17वें ओवर में 146 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने चौथा विकेट गंवा दिया है. समीर रिजवी 15 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए. समीर को खलील अहमद ने पवेलियन भेजा. यह उनका दूसरा विकेट रहा.
मुकेश चौधरी ने 16वां ओवर किया. इस ओवर में कुल 8 रन आए. 16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 146 रन है. केएल राहुल 43 गेंद में 68 रन पर हैं. उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के आए हैं. समीर रिजवी 14 गेंद में 20 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं.
नूर अहमद ने 15वां ओवर किया. इस ओवर में कुल 17 रन आए. केएल राहुल ने दो चौके और समीर रिजवी ने एक छक्का लगाया. 15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 138 रन है. केएल राहुल 38 गेंद में 61 रन पर हैं. उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के आए हैं. समीर रिजवी 13 गेंद में 19 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं.
केएल राहुल ने 33 गेंद में अर्धशतक जड़ा. यह इस सीजन राहुल की पहली फिफ्टी है. 14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 121 रन है. केएल राहुल 34 गेंद में 51 रन पर हैं. उनके बल्ले से दो चौके और 3 छक्के आए हैं. साथ में समीर रिजवी 11 गेंद में एक चौके के साथ 12 रन पर हैं.
रवींद्र जडेजा ने 13वां ओवर किया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. 13 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 113 रन है. केएल राहुल 32 गेंद में 49 रन पर हैं. उनके बल्ले से दो चौके और 3 छक्के आए हैं. साथ में समीर रिजवी सात गेंद में छह रन पर हैं.
मथीशा पथिराना ने 12वां ओवर किया. इस ओवर में कुल 11 रन आए. 12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 103 रन है. केएल राहुल 29 गेंद में 42 रन पर हैं. उनके बल्ले से दो चौके और दो छक्के आए हैं. साथ में समीर रिजवी चार गेंद में चार रन पर हैं.
11वें ओवर में 90 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल 14 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर को नूर अहमद ने क्लीन बोल्ड आउट किया.
अश्विन ने 10वें ओवर में 6 रन दिए. 10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2 विकेट पर 82 रन है. केएल राहुल 23 गेंद में 29 रन पर हैं. उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का आया है. अक्षर पटेल 12 गेंद में 20 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
नूर अहमद ने 9वें ओवर में 9 रन दिए. 9 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2 विकेट पर 76 रन है. केएल राहुल 20 गेंद में 25 रन पर हैं. उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का आया है. अक्षर पटेल 9 गेंद में 18 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
सातवें ओवर में 54 के कुल स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिर गया है. अभिषेक पोरेल 20 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला. पोरेल को रवींद्र जडेजा ने आउट किया.
6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट पर 51 रन है. रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में 8 रन दिए. अभिषेक पोरेल 18 गेंद में 32 रन पर हैं. वह चार चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. केएल राहुल 13 गेंद में 19 रन पर हैं. उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का आया है.
5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट पर 43 रन है. खलील अहमद ने इस ओवर में 11 रन दिए. अभिषेक पोरेल 15 गेंद में 26 रन पर हैं. वह तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. केएल राहुल 10 गेंद में 17 रन पर हैं.
4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट पर 32 रन है. मुकेश चौधरी ने इस ओवर में 8 रन दिए. अभिषेक पोरेल 12 गेंद में 24 रन पर हैं. वह तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. केएल राहुल सात गेंद में एक चौके के साथ आठ रन पर हैं.
पहले ओवर में एक रन देने वाले खलील अहमद ने तीसरे ओवर में सिर्फ चार रन दिए. 3 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है. अभिषेक पोरेल 10 गेंद में 22 और केएल राहुल तीन गेंद में दो रन पर हैं.
चेन्नई के लिए दूसरा ओवर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने किया. अभिषेक पोरेल ने इस ओवर में 3 चौके और एक छक्का जड़ा. दो ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट पर 20 रन है. अभी केएल राहुल ने कोई गेंद नहीं खेली है.
खलील अहमद ने पहले ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका दे डाला. जैक फ्रेजर मैकगर्क चार गेंद डॉट करने के बाद पांचवीं गेंद पर कैच आउट हो गए. लास्ट बॉल पर अभिषेक पोरेल ने सिंगल लिया.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिज़वी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीशा पथिराना
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. फाफ डु प्लेसिस आज नहीं खेल रहे हैं. चेन्नई ने भी दो बड़े बदलाव किए हैं.
- हिंदी न्यूज़
- खेल
- आईपीएल
- CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, चेन्नई की तीसरी हार; 15 साल बाद चेपॉक में मिली जीत