CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, चेन्नई की तीसरी हार; 15 साल बाद चेपॉक में मिली जीत

CSK vs DC IPl 2025: दिल्ली ने पहले खेलने के बाद केएल राहुल की दमदार 77 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 158 रन ही बना सकी.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 05 Apr 2025 07:17 PM

बैकग्राउंड

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 में आज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेपॉक में भिड़ेंगी. खास बात...More

CSK vs DC Full Highlights: दिल्ली ने चेन्नई को 25 रनों से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. दिल्ली ने 25 रनों से बाजी मारी. यह इस सीजन अक्षर पटेल की दिल्ली की लगातार तीसरी जीत है. दिल्ली ने पहले खेलने के बाद केएल राहुल की दमदार 77 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 158 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए विजय शंकर ने 54 गेंद में 69 और एमएस धोनी ने 26 गेंद में 30 रन बनाए, लेकिन ये दोनों सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके.