CSK vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 210 रन बना दिए हैं. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए, जिन्होंने 56 गेंद में तूफानी अंदाज में शतक लगा दिया था. उन्होंने मैच में 60 गेंद में 108 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे. उनकी शिवम दुबे के साथ 104 रन की पार्टनरशिप ने चेन्नई सुपर किंग्स को 210 रन के स्कोर तक पहुंचने में मदद की है. CSK के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि अजिंक्य रहाणे मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं डेरिल मिचेल भी केवल 11 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. 50 रन के अंदर टीम 2 विकेट गिर गए थे. ऐसे में रवींद्र जडेजा ने भी 19 गेंद में 16 रन का योगदान दिया.


एक तरफ से विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन कप्तान गायकवाड़ क्रीज़ पर डटे हुए थे. 12वें ओवर में रवींद्र जडेजा के रूप में 101 रन के स्कोर पर टीम का तीसरा विकेट गिरा. मगर यहां से शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड़ की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप ने LSG की गेंदबाजी की कमर तोड़ कर रख दी थी. दोनों बल्लेबाजों ने अगली 47 गेंदों में मिलकर 104 रन ठोक डाले थे. एक तरफ गायकवाड़ ने शतकीय पारी खेली, वहीं दुबे ने चौके और छक्कों की बरसात करते हुए मात्र 27 गेंद में 66 रन बना डाले थे. उन्होंने अपनी तूफानी पारी के दौरान 3 चौके और 7 छक्के भी लगाए. वहीं आखिरी गेंद पर एमएस धोनी क्रीज़ पर थे, जिन्होंने चौका लगाकर CSK को 210 रन के स्कोर पर पहुंचाया.


आखिरी 5 ओवर में बने 75 रन


विशेष रूप से दूसरे टाइम-आउट के बाद CSK के बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपना लिया था. इसी वजह से चेन्नई की ओर से आखिरी 5 ओवरों में 75 रन बन गए थे. यश ठाकुर ने इस बीच 2 ओवरों में 35 रन दे डाले थे. 19वां ओवर डालने आए मोहसिन खान के ओवर में भी 17 रन आए, इसी ओवर में शिवम दुबे ने 22 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली थी. LSG की गेंदबाजी की बात करें तो मैट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ही 1-1 विकेट ले पाए.


यह भी पढ़ें:


CSK VS LSG: लखनऊ के खिलाफ ऋतुराज का तूफानी शतक, गेंदबाजों के उड़ाए होश