SRH vs CSK: 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. अजिंक्य रहाणे ने 35 रन और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 26 रनों का योगदान दिया, लेकिन उनका स्ट्राइक काफी कम रहा. ऐसे में शिवम दुबे एक बार फिर गेंदबाजों की कुटाई करने के मूड में क्रीज़ पर उतरे. उन्होंने 24 गेंद में 45 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने के बाद बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेलने में नाकाम दिखाई दिए.


15 ओवर समाप्त होने के बाद CSK का स्कोर 4 विकेट पर 127 रन था. विशेष रूप से आखिरी 5 ओवरों में SRH की ओर से बेहद कसी हुई गेंदबाजी हुई. जहां डेथ ओवरों में टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का प्रयास करती हैं, वहां अगले 3 ओवर में चेन्नई केवल 25 रन बटोर पाई. 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने दिखाया कि उनके खिलाफ रन बनाना कतई आसान नहीं है. उन्होंने 19वें ओवर में मात्र 6 रन दिए. 20वें ओवर में धोनी भी बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन टीम केवल 165 रन ही बना पाई.


SRH को मिला 166 रन का लक्ष्य


CSK के लिए पारी की शुरुआत कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने की. रवींद्र इससे पहले कोई तूफान ला पाते, उससे पहले ही भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें 12 रन के स्कोर पर चलता किया. गायकवाड़ भी काफी धीमे अंदाज में खेलते हुए दिखाई दिए, जिन्होंने 21 गेंद में केवल 26 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने भी 35 रन का योगदान दिया, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट उन्हें आलोचनाओं में घेर सकता है क्योंकि उनकी ये पारी 30 गेंद में आई.


SRH की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में केवल 28 रन देकर 1 विकेट चटकाया, वहीं जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने भी अपने-अपने 4 ओवरों में 29 रन देकर 1-1 विकेट लिया. खासतौर पर डेथ ओवरों में SRH के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया. अगर कमिंस ने 18वें ओवर में 13 रन ना लुटाए होते तो SRH चेन्नई को इससे भी कम स्कोर पर रोक सकती थी. क्योंकि आखिरी 5 में से अन्य 4 ओवर में 25 रन आए थे. खैर SRH को अब जीत के लिए 166 रन बनाने होंगे. 


यह भी पढ़ें:


क्रिकेट छोड़कर इनकम टैक्स ऑफिसर की ड्यूटी कर रहा यह खिलाड़ी, कोहली से है खास कनेक्शन