Brett Lee pays tribute to Andrew Symonds: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स का रविवार को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. जिसके बाद क्रिकेट जगत के दिग्गज उन्हें लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में उनके साथी खिलाड़ी लगातार ब्रेट ली ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि ब्रेट ली और एंड्रयू साइमंड्स क्लब क्रिकेट के समय से एक दूसरे के साथ खेलते आएं हैं. इसके अलावा दोनों खिलाड़ी काफी लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे. 


ब्रेट ली ने दी श्रद्धांजलि 


 






ब्रेट ली ने एंड्रयू साइमंड्स को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, 'मैं रॉय को 17 साल की उम्र से जूनियर क्रिकेट से जानता था. वो सबसे प्रतिभाशाली एथलीटों में से एक था, जिन्हें मैंने देखा है. वह पैसे या प्रसिद्धि के लिए नहीं खेला. ये चीजें उसके लिए अप्रासंगिक थीं.जब तक उसकी जरूरत पूरी हो रही हो और उसे एक ठंडी बीयर पीने को मिल रही हो, वो खुश था. वो किसी भी टीम में सबसे पहले चुना जाएगा. 


गहरा हो रहा है रहस्य


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की एक कार दुर्घटना में मौत से आखिरी घंटे पहले रहस्य और गहरा हो गया, जब उनकी बहन ने एक वेबसाइट को दिए बयान में बताया कि परिवार को पता नहीं था कि हादसे की रात साइमंड्स सुनसान सड़क पर क्या कर रहे थे. क्वींसलैंड के टाउन्सविले के पश्चिम में एक कार दुर्घटना में पूर्व ऑलराउंडर की मौत हो गई. वह अपने पीछे पत्नी लौरा और दो बच्चों को छोड़ गए है.


बहन लुईस साइमंड्स ने कहा कि वह चाहती हैं कि वह अपने भाई के साथ बस एक और दिन समय बिता सकें. उन्होंने आगे कहा कि मेरे भाई वापस आ जाओ और परिवार के साथ समय बिताओ. लुईस के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, दुर्घटना बहुत भयानक थी. हम नहीं जानते कि आंद्रे साइमंड्स वहां क्या कर रहे थे. हादसे में साइमंड्स के दो कुत्ते बच गए. रिपोर्ट के अनुसार, दो स्थानीय लोग बबेथा नेलीमन और वायलन टाउनसन दुर्घटना के कुछ ही मिनटों के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने पूर्व क्रिकेटर को गाड़ी में लहुलुहान पाया.


(इनपुट: एजेंसी)


ये भी पढ़ें...


CSK vs RR: आखिरी लीग मैच से पहले राजस्थान के लिए अच्छी खबर, सबसे तेजी से रन बनाने वाला बल्लेबाज़ लौटा


IPL 2022: टीवी रेटिंग में आई गिरावट के लिए BCCI ने इन टीमों को ठहराया जिम्मेदार, जानें कैसे