BCCI की मीटिंग में IPL पर फैसले होने की संभावना कम, घरेलू क्रिकेट को लेकर होगी चर्चा

एबीपी न्यूज़   |  16 Jul 2020 05:46 PM (IST)

बीसीसीआई की कोशिश जल्द से जल्द आईपीएल का आयोजन करवाने की है. लेकिन आईसीसी का ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप पर फैसला नहीं लेना बीसीसीआई की मुश्किल बढ़ा रहा है.

कोरोना वायरस की वजह से पिछले चार महीने में भारतीय क्रिकेट को भारी नुकसान पहुंचा है. क्रिकेट को दोबारा से पटरी पर लाने की कोशिशों के मद्देनज़र शुक्रवार 17 जुलाई को बीसीसीआई की एपेक्स कमेटी की मीटिंग होगी. इस मीटिंग में भविष्य के दौरों, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मिलने वाली सुविधिओं और कोरोना काल में घरेलू क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है.

बैठक में इसके अलावा 2021 टी 20 विश्व कप और इससे संबंधित कर समस्या, बिहार क्रिकेट, बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती भी मुद्दा होगी. इसके अलावा बीसीसीआई और आईपीएल में डिजिटल सर्विस को बढ़ावा देने जैसे मुद्दे भी शामिल हैं.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 

आप एक को दूसरे के ऊपर नहीं रख सकते. जैसा कि आप जानते हैं कि एफटीपी बहुत महत्वपूर्ण है और इस बात की भी चर्चा करना जरूरी है कि कई सीरीज के रद्द होने के बाद कैसे इसे आगे बढ़ाया जाए और इसी के साथ घरेलू क्रिकेट को समान महत्व दिया जाना भी जरूरी है. जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे अध्यक्ष घरेलू खिलाड़ियों के हितों की रक्षा के बारे में बहुत मुखर हैं और ऐसा ही होना चाहिए.-

उन्होंने कहा, 

अंतर्राष्ट्रीय योजना के हिसाब से तैयारी करने और इसके साथ साथ आगे बढ़ने की जरूरत के अलावा घरेलू ढांचे को भी एक प्रमुख रूप देने की जरूरत है. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए एक रास्ता खोजना होगा कि हम सरकार से हरी झंडी मिलते ही घरेलू क्रिकेट को फिर से शुरू कर सकें. आईपीएल इस मामले में महत्वपूर्ण है. हमें लीग के 13वें संस्करण के लिए आयोजन स्थल पर अंतिम फैसला लेना होगा.-

एनसीए की सुविधाएं भी होंगी मुद्दा

एनसीए सुविधाओं की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर बीसीसीआई सूत्र ने कहा, 

यह भी चर्चा का एक महत्वपूर्ण विषय होगा क्योंकि हमारे पास एक विशाल भूमि है और हम अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर तीन विशाल स्टेडियम बना सकते हैं. इसलिए अब तक हुई प्रगति और ऐसे कौन से क्षेत्र हैं जिन पर काम करने की आवश्यकता है, उन पर भी चर्चा की जाएगी जब हम कल बैठक करेंगे.-

टी 20 विश्व कप और इससे कर से संबंधित समस्या को लेकर उन्होंने कहा, 

हम कर छूट के मामले पर चर्चा करेंगे क्योंकि हमारे पास दिसंबर तक का समय है इसलिए कल किसी फैसले की उम्मीद न करें.-

बता दें कि ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप पर आईसीसी के फैसला नहीं लेने की वजह से बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन का कार्यक्रम तय नहीं कर पा रही है. ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होने की स्थिति में बीसीसीआई सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल का आयोजन करवा सकती है.

ENG Vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर लिया यह फैसला, इंग्लैंड की टीम में हुए चार बदलाव
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.