PBKS vs DC Rematch: IPL 2025 स्थगित होने से पहले धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला रोक दिया गया था. इस मैच में पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी कर रही थी और जब मैच रोका गया तो उनका स्कोर 10.1 ओवरों में 122 रन था. पंजाब अगर इस मैच को जीतती तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन जाती. अब बीसीसीआई ने जब नए शेड्यूल का ऐलान किया है तो श्रेयस अय्यर एंड टीम को बड़ा झटका लगा है.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स इस साल शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने 11 मैच खेले हैं, इसमें से 7 जीते हैं और 3 हारे, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा था. 15 अंकों के साथ पंजाब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ की दौड़ में शामिल है, ये टीम भी मजबूत नजर आई है लेकिन धर्मशाला में दिल्ली के गेंदबाज पंजाब के सामने घुटने टेकते नजर आए थे. अब इस मैच को लेकर आधिकारिक अपडेट आ गया है, जो पंजाब के लिए किसी झटके से कम नहीं है.
फिर शुरू होगा PBKS बनाम DC मैच
फैंस के मन में सवाल थे कि क्या पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच वहीं से शुरू होगा, जहाँ पर रोका गया था या इसे फिर से शुरू किया जाएगा. बीसीसीआई ने नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, इसमें ये मैच भी शामिल है. ये मैच पहली गेंद से शुरू होगा, यानी फिर से खेला जाएगा.
कब और कहां खेला जाएगा पंजाब बनाम दिल्ली मैच?
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच शनिवार, 24 मई को खेला जाएगा. मैच शाम को 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
3 जून को खेला जाएगा फाइनल
आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों की शुरुआत 17 मई से हो रही है, पहला मैच आरसीबी बनाम केकेआर होगा जो बेंगलुरु में खेला जाएगा. लीग स्टेज के 13 मैचों का आयोजन 6 वेन्यू पर होगा जबकि इसमें 2 डबल हेडर हैं. प्लेऑफ मैचों के वेन्यू की तारीख बता दी गई है लेकिन अभी इसके वेन्यू पर निर्णय नहीं लिया गया है.