BCCI and IPL team owners meeting: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई ने 16 अप्रैल को अहमदाबाद में आईपीएल टीमों के मालिकों की एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन और खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियमों पर चर्चा हो सकती है. ये चर्चा आईपीएल के अगले सीजन को लेकर काफी अहम मानी जा रही है.


मीटिंग में बीसीसीआई के बड़े अधिकारी
इस मीटिंग में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल मौजूद रहेंगे. हालांकि, ये बैठक सिर्फ टीम मालिकों के लिए ही है, माना जा रहा है कि वो अपने सीईओ और बाकी टीम के साथ आ सकते हैं. मजे की बात ये है कि मीटिंग उसी दिन हो रही है, जिस दिन अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का मैच होगा.


क्यों होगी ये मीटिंग?
अभी तक मीटिंग का एजेंडा सामने नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, चर्चा का मुख्य विषय अगले साल होने वाला मेगा ऑक्शन हो सकता है. आईपीएल 2025 के लिए जनवरी या फरवरी में मेगा ऑक्शन होने की उम्मीद है. इस बैठक में खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियमों और अगले सीजन के लिए टीम बनाने के तरीकों पर चर्चा हो सकती है.


खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई अगले सीजन के लिए रिटेंशन पॉलिसी पर भी बात कर सकती है. पिछले मेगा ऑक्शन में हर टीम सिर्फ 4 खिलाड़ी ही रख सकती थी. कुछ टीमों का मानना है कि ये संख्या बढ़ाई जानी चाहिए. तो इस बैठक में इस मुद्दे पर भी कोई रास्ता निकलने की संभावना है.


कुल मिलाकर, ये मीटिंग आईपीएल के अगले सीजन के लिए काफी अहम मानी जा रही है. उम्मीद है कि इस बैठक में लिए गए फैसलों से आईपीएल और भी रोमांचक बन जाएगा.


यह भी पढ़ें :


MS Dhoni: वाइजैग में धोनी ने चौके-छक्कों के साथ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, एक से बढ़कर एक कीर्तिमान किए धवस्त