आईपीएल 2021 के लिए एंथम रिलीज हो गया है. ‘इंडिया का अपना मंत्रा’ नाम से जारी किया गया यह एंथम एक मिनट 30 सेंकेंड का है. बता दें आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज 09 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से होगा.


इस बार अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नै, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में इस टूर्नमेंट के मैचों का आयोजन किया जाएगा. सीजन का पहला मैच 9 अप्रैल 2021 से चेन्नै में होगा.  यहां मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा.






सीजन का पहला मैच 9 अप्रैल 2021 से चेन्नै में होगा. यहां मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के प्लेऑफ और 30 मई 2021 को यहीं पर फाइनल खेला जाएगा.


लीग स्टेज में हर टीम चार मैदानों पर मुकाबले खेलेगी. 56 लीग मैचों मे से चेन्नै, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरू में 10-10 मैच होंगे वहीं अहमदाबाद में 8 मुकाबले खेले जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


IND vs ENG 1st ODI LIVE Score: राहुल-क्रुणाल के बेहतरीन अर्धशतक, इंडिया ने 50 ओवर में बनाए 317 रन