SRH vs MI: सोमवार को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच में अंशुल कंबोज ने MI के लिए आईपीएल डेब्यू किया है. इस मैच में एक ऐसी घटना घटी है कि बल्लेबाज क्लीन बोल्ड होकर भी आउट करार नहीं दिया गया. अंशुल कंबोज ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद ही पता चला कि वह नो-गेंद थी. आउट होने वाली गेंद फेंके जाने से पहले हेड 15 गेंद में 24 रन बना चुके थे. अगर अंशुल नो-गेंद ना फेंकते तो आईपीएल डेब्यू मैच में ही पहला विकेट चटका सकते थे.

Continues below advertisement

ये मामला है मुंबई इंडियंस की पारी के 5वें ओवर का. अपने स्पेल के पहले ओवर में अंशुल कंबोज ने 13 रन लुटा दिए थे. अपने दूसरे ओवर की पहली 4 गेंदों में कंबोज 8 रन दे चुके थे, लेकिन तभी 5वीं गेंद पर उन्होंने ट्रेविस हेड को चकमा देकर गिल्लियां बिखेर दी थीं. गेंद इतनी बेहतरीन थी कि ऑफ स्टम्प जमीन से उखड़ कर दूर जा गिरा था. रिप्ले में दिखाया गया कि उनका पैर बहुत बारीक तरीके से सफेद गेंद के आगे लैंड हुआ था. नो-गेंद के कारण फ्री हिट मिली, जिस पर ट्रेविस हेड ने चौका जड़ दिया. 23 वर्ष की उम्र में अंशुल ने बेहद सटीकता के साथ गेंदबाजी की है.

आखिरकार 8वें ओवर में मिला विकेट

अंशुल कंबोज ने नई गेंद से सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की. वो 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए. इस ओवर की दूसरी गेंद पर नुवान तुषारा ने थर्डमैन पर बेहद आसान कैच छोड़ दिया था. किस्मत कंबोज का साथ नहीं दे रही थी, लेकिन उससे अगली ही गेंद पर कंबोज को आईपीएल में विकेट मिलने वाला था. उन्होंने मयंक अगरवाल को क्लीन बोल्ड करते हुए आईपीएल करियर में अपना पहला विकेट लिया है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें:

सचिन के घर चल रहा था काम, पड़ोसी को हुई दिक्कत तो सोशल मीडिया पर कर दी शिकायत