Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत में बहुत सम्मान दिया जाता है और दुनिया भर में उनके लाखों फैंस हैं. मगर अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लगता है जैसे सचिन का एक पड़ोसी उनसे जरा भी खुश नहीं है. दिलीप डी'सूजा नाम के व्यक्ति ने सचिन तेंदुलकर को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि उन्हें बांद्रा में स्थित सचिन के घर के बाहर सीमेंट मिक्सर की आवाज से बहुत परेशानी हो रही है. दिलीप नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सचिन से गुहार लगाई है कि निर्माण संबंधी गतिविधियां उचित समय अंतराल में की जानी चाहिए. ये ट्वीट इतना वायरल हो रहा है कि इसे करीब साढ़े 5 लाख लोग देख चुके हैं.


डी'सूजा ने अपने ही ट्वीट के कमेन्ट सेक्शन में बताया कि उन्हें सचिन तेंदुलकर के ऑफिस से कॉल आया. उस कॉल पर बताया गया कि वो सीमेंट मिक्सर और निर्माण से जुड़े अन्य कार्यों के प्रति सावधानी बरतेंगे और कोशिश करेंगे कि कम से कम आवाज हो. इस व्यक्ति ने सचिन तेंदुलकर के ऑफिस कर्मचारियों के व्यवहार की तारीफ भी की है. वहीं डी'सूजा ने सचिन तेंदुलकर के पड़ोसी शैलेश झुंझुनवाला के व्यवाहर पर तंज कसा है कि निर्माण कार्य के दौरान हो रही आवाज के खिलाफ आवाज उठने के बाद भी उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया था.






खैर डी'सूजा के इस पोस्ट ने लोगों को 2 गुटों में बांट दिया है. कुछ लोग इसे डी'सूजा द्वारा किया गया पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस समस्या से निजात पाने के लिए डी'सूजा को सचिन तेंदुलकर के बजाय बीएमसी या मुंबई पुलिस को टैग करना चाहिए था. बताया जा रहा है कि शहर में निर्माण कार्य केवल रात 10 बजे तक जारी रह सकता है. मगर नियमों के आधार पर देखा जाए तो मुंबई में निर्माण कार्य सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक जारी रखने की अनुमति है.


यह भी पढ़ें:


TEAM INDIA JERSEY: वर्ल्ड कप जर्सी हुई लॉन्च, इस लुक में नजर आएगी टीम इंडिया; लोगों ने बकवास बताकर उड़ाया मजाक