IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के दौरान अंबाती रायडू कई बार कमेंट्री करते हुए नजर आए, कई बार मुकाबलों से पहले पेनलिस्ट के तौर पर दिखाई दिए. इन सब में एक कॉमन बात यह रही कि उन्होंने समय-समय पर विराट कोहली पर तंज कसे हैं. विराट कोहली आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप विजेता रहे, जिन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाए. दूसरे स्थान पर मौजूद ऋतुराज गायकवाड़ (583 रन) उनके आसपास भी नहीं थे. ऐसे में रायडू का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लाइव टीवी पर कोहली को लेकर विवादित बयान देते हुए दिख रहे हैं.
लाइव टीवी पर अंबाती रायडू ने कराई फजीहत
दरअसल मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन और मयंती लैंगर के साथ अंबाती रायडू विराट कोहली के प्रदर्शन पर चर्चा कर रहे थे. रायडू ने कहा कि जब टूर्नामेंट में विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज हों तो उनके लेवल की बराबरी कर पाना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किल हो जाता है. उनके अनुसार कोहली हमेशा अपनी टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं. तभी केविन पीटरसन ने उन्हें टोकते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए अच्छी चीज होनी चाहिए क्योंकि इससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी. मगर रायडू कुछ और ही मन बनाकर आए थे. उन्होंने कहा कि विराट के इतने ऊंचे स्टैंडर्ड के कारण युवा खिलाड़ी दबाव महसूस करने लगते हैं.
टीवी प्रेजेंटर मयंती लैंगर ने बीच में कूदते हुए कहा कि रजत पाटीदार ने अच्छा करके दिखाया है और उन्होंने अपना लेवल बढ़ाया है. इसके जवाब में रायडू ने बताया कि पाटीदार हमेशा पाटीदार ही रहेंगे और कभी विराट कोहली नहीं बन पाएंगे. RCB मैनेजमेंट और विराट कोहली को भी समझना चाहिए कि उन्हें अपना लेवल थोड़ा नीचे लेकर आना चाहिए और ऐसे में अन्य खिलाड़ी भी अपनी भूमिकाओं को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे.
केविन पीटरसन ने रायडू को कहा 'जोकर'
अंबाती रायडू के बयान को लेकर केविन पीटरसन के चेहरे पर असहमति साफ देखी जा सकती है. इस बीच मयंती लैंगर ने बताया कि फाइनल मुकाबले से पूर्व रायडू ने ऑरेंज जर्सी पहनी हुई थी, लेकिन KKR के चैंपियन बनने के बाद वो पर्पल रंग का कोट पहन आए. बस फिर क्या था, पीटरसन और हेडन ने रायडू की ऐसी क्लास लगाई कि उन्हें बोलने तक का मौका नहीं मिला. मगर इस चर्चा का सबसे विवादित लम्हा वह रहा जब पीटरसन ने रायडू को 'जोकर' कह डाला. यह सुनने पर मयंती लैंगर ने भी अपना सिर नीचे झुका लिया था.
RCB पर पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
कुछ दिन पहले अंबाती रायडू ने बताया था कि वो RCB की पूरी टीम और उसके समर्थकों का बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगर खिलाड़ियों ने अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों के बजाय टीम के हित पर ध्यान दिया होता तो टीम कई बार चैंपियन बन चुकी होती. रायडू के अनुसार खराब मैनेजमेंट के कारण ही कई बड़े खिलाड़ी RCB का साथ छोड़ चुके हैं. उनके अनुसार मेगा ऑक्शन से एक नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024 FINAL: SRH के ये 3 खिलाड़ी न करते परफॉर्म तो प्लेऑफ से पहले ही दम तोड़ देती टीम