IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स को 81 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस क्वालीफायर टू में जगह बनाने में कामयाब हो गई है. मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो आकाश मधवार रहे जिन्होंने पांच रन देकर 5 विकेट हासिल किए. मधवाल ने मैच के बाद अपनी कामयाबी का राज खोला है.


आकाश ने कामयाबी का श्रेय प्रैक्टिस को दिया. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ने बताया, ''मैं खूब प्रैक्टिस कर रहा था और मौके का इंतजार कर रहा था. मैंने इंजिनियरिंग की है और क्रिकेट मेरा पेशन रहा है. इस मौके के लिए मैं 2018 से ही इंतजार कर रहा था. जब भी हम नेट्स पर प्रैक्टिस करते हैं तो मैनेजमेंट की ओर से हमें टारगेट दिए जाते हैं. हमारी कोशिश उन टारगेट्स को हासिल करने की होगी है. हम अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं.''


आकाश का इरादा मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने का है. उन्होंने कहा, ''उम्मीद है कि बाकी बचे हुए मैचों में भी हम इसी तरह का प्रदर्शन कर पाएंगे. अंत में हम चैंपियन बनना चाहते हैं और हमारी नज़र खिताब पर है. पूरन के विकेट से मुझे सबसे ज्यादा खुशी हासिल हुई.''


आकाश ने किया कमाल


आकाश को हालांकि मुंबई इंडियंस की ओर से पहले हाफ में खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन अर्जुन तेंदुलकर को कामयाबी नहीं मिलने के बाद आकाश को मौका दिया गया. आकाश ने इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. चंद ही मैचों में आकाश मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में सबसे कामयाब तेज गेंदबाज बनकर उभरे हैं.


ये आकाश की गेंदबाजी का ही कमाल रहा कि आईपीएल के पहले हाफ में 9वें नंबर पर रहने वाली मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मैच में 81 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मुंबई इंडियंस की टक्कर अब शुक्रवार को क्वालीफायर टू में गुजरात टाइटन्स के साथ होगी.