Aiden Markram on SRH vs CSK: IPL 2023 में शुक्रवार (21 अप्रैल) रात सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में SRH की टीम न तो बल्लेबाजी में दम दिखा पाई और न ही गेंदबाजी के दौरान कोई खास चुनौती पेश कर पाई. ऐसे में मैच के बाद टीम के कप्तान एडन मारक्रम बेहद निराश दिखाई दिए. जीत का मोमेंटम नहीं मिल पाने के कारण वह हताश नजर आए. दरअसल, SRH इस सीजन के छह में से चार मुकाबले गंवा चुकी है. ऐसे में मारक्रम ने कहा कि अब उनकी टीम को कुछ लगातार जीत की जरूरत है.


मारक्रम ने कहा, 'हारना कभी भी अच्छा नहीं लगता है. हमने बल्लेबाजी में खुद को बहुत नीचे गिरा दिया. अच्छी साझेदारियां नहीं होना इसका कारण रही. यह 130 स्कोर वाला विकेट नहीं था. यहां करीब 160 तक का स्कोर होना था. अगर आप साझेदारियां नहीं कर पाते तो मोमेंटम हासिल करना भी मुश्किल हो जाता है.'


'CSK स्पिनर्स ने ज्यादा रन नहीं बनाने दिए'
मारक्रम ने कहा, 'उन्होंने (CSK) बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और हमें ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया. हम जानते थे कि उनके स्पिनर बड़ी भूमिका निभाएंगे. यहां हमें जरूरत थी कि हर खिलाड़ी CSK स्पिनर्स की चुनौती को अपनी-अपनी योजना के हिसाब से काउंटर करे. हमारे खिलाड़ियों के पास योजनाएं तो थीं लेकिन वह इसे अमल में नहीं ला सके.'


'अब एक-दो खिलाड़ियों को आगे आना होगा'
मारक्रम ने यहां SRH के गेंदबाजों की तारीफ की और अपनी आगे की योजना भी बताई. उन्होंने कहा, 'अब हमें कुछ लगातार जीत की जरूरत है. देखना होगा कि बल्लेबाजी में हम कितना सुधार कर पाते हैं. मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारे गेंदबाजों ने किस तरह संघर्ष किया और मैच को आगे तक लेकर गए. अब एक-दो खिलाड़ियों को आगे आना होगा. उम्मीद है अगले मैच से हम चीज़ें ठीक कर पाएंगे.'


सात विकेट से मिली SRH को हार
चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में CSK के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को महज 134 पर पर ही सीमित कर दिया था. अभिषेक शर्मा (34) के अलावा अन्य SRH बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके. यहां रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए. इसके बाद चेन्नई ने शुरुआत में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को आसान बना दिया. डेवॉन कॉनवे की 57 गेंद पर 77 रन की पारी की बदौलत CSK ने यह मैच 8 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से जीत लिया.


यह भी पढ़ें...


Ishant Sharma Comeback: IPL 2022 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे इशांत, अब बने दिल्ली की जीत के नायक; ऐसे दिलाई सीजन की पहली विक्ट्री