Abhishek Sharma Relation Yuvraj Singh: अभिषेक शर्मा, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के लिए की थी. 2025 में अभिषेक अपना आठवां सीजन खेल रहे हैं, बिना संदेह वो IPL के टॉप क्रिकेटरों में से एक बनकर उभरे हैं. अब तक 1600 से अधिक रन बना लिए हैं और उनकी इस सफलता में दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा है. याद दिला दें कि IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन वो अब भी सैलरी पाने के मामले में अपने गुरु, युवराज सिंह (Abhishek Sharma Yuvraj Singh) से बहुत पीछे हैं.

Continues below advertisement

8 सीजन, अब भी गुरु से पीछे हैं अभिषेक शर्मा

युवराज सिंह ने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए अपने IPL करियर की शुरुआत की थी. उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा सैलरी अपने आठवें सीजन में मिली थी. 2015 सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 16 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. युवराज 2019 तक आईपीएल में खेले, लेकिन उन्हें मिलने वाली रकम लगातार गिरती रही थी.

युवराज अपने आठवें सीजन में 16 करोड़ रुपये की तंख्वाह पा रहे थे. अब उनके शिष्य अभिषेक शर्मा की बात करें तो वो 2025 में अपना आठवां आईपीएल सीजन खेल रहे हैं. अभिषेक को IPL 2025 में खेलने के लिए SRH फ्रैंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये दिए हैं. अगले सीजनों में 24 वर्षीय अभिषेक को मिलने वाली रकम और अधिक हो सकती है, लेकिन आठ सीजनों की तुलना करने पर वो अपने गुरु से सैलरी के मामले में 2 करोड़ रुपये पीछे चल रहे हैं.

Continues below advertisement

IPL 2025 में फ्लॉप रहे हैं अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा अभी तक IPL 2025 में फ्लॉप रहे हैं. सीजन में 7 मैच खेलने के बाद उनके बैट से 232 रन निकले हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 141 रनों की तूफानी पारी खेल तहलका मचा दिया था. मगर इस शतकीय पारी को छोड़ दिया जाए तो वो 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बना पाए हैं. बाकी 6 पारियों में उनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन रहा है.

यह भी पढ़ें:

जानें कौन है वो क्रिकेटर अमित मिश्रा, जिनकी पत्नी ने लगाए हैं दहेज और घरेलू हिंसा के आरोप?