AB De Villiers on Friendship with Virat Kohli: हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी दोस्ती को लेकर आरसीबी पोडकास्ट (RCB Podcast) पर कई बातें शेयर की है. दक्षिण अफ्रीका और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने बताया है कि पहले वे विराट को एक घमंडी युवा समझते थे. उन्होंने यह भी बताया कि विराट के साथ उनकी इतनी अच्छी दोस्ती कैसे हुई.


एबी डीविलियर्स कहते हैं, 'हम ठीक तरह से एक-दूसरे से मिलने से पहले भी कई बार आपस में टकरा चुके थे. मैं उन्हें जानता था और वह मेरे बारे में जानते थे. मैंने पहले भी कई बार बताया है कि मुझे वह एक घमंडी युवा लगते थे. यह मेरी पहले की सोच थी. मुझे ऐसा लगा कि उनके अंदर कुछ स्वैग है और ऐसा होना उस उम्र में जरूरी भी हो जाता है. पहले हुई मुलाकात में एक छोटी सी चर्चा हुई थी, मैंने उस दौरान उन्हें कोई काम्पलीमेंट नहीं दिया था. लेकिन, बाद में RCB में चुने जाने के बाद हम जब वांडरर्स के मैदान पर मिले तो मुझे याद है कि हमारे बीच एक साथ खेलने को लेकर उत्सुकता भरी चर्चा की थी.'


डिविलियर्स कहते हैं कि वह लोगों से ज्यादा घुलमिल नहीं पाते लेकिन विराट के साथ उनकी दोस्ती बस ऐसे ही हो गई. वे बताते हैं, 'जब मैं बेंगलुरु पहुंचा तो हमारा कनेक्शन बढ़ा. जब मैंने 2011 में आरसीबी के लिए खेलना शुरू किया शायद तब से हम अच्छे दोस्त बनने लगे. मैं किसी के साथ ज्यादा संपर्क में रहने वाले लोगों में से नहीं हूं लेकिन विराट के साथ मैं किसी कारण से जुड़ता गया. हम अभी भी संपर्क में रहते हैं.'


यह भी पढ़ें..


Bangladesh Premier League 2022: बीच मैदान में ही धुआं उड़ाने लगा यह खिलाड़ी, मैच अधिकारियों ने लगाई फटकार


IPL के पिछले सीजन में David Warner को था इस बात का दुख, बताई अपने मन की बात