कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज और वनडे व टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने खुलासा किया है कि वह और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी पैट कमिंस को 'IPL पेट' बुलाते हैं. इसके पीछे का कारण बताते हुए वह कहते हैं कि पैट का बल्लेबाजी रिकॉर्ड राष्ट्रीय टीम की तुलना में IPL में कहीं ज्यादा बेहतर है. 


IPL 2022 में फिंच और कमिंस दोनों कोलकाता की स्क्वॉड में शामिल हैं. KKR के यू-ट्यूब चैनल पर जब फिंच से कमिंस की IPL में धुआंधार बल्लेबाजी से जुड़े सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा, 'हम उन्हें (कमिंस को) IPL पैट बुलाते हैं क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाते जितनी वह IPL में कर लेते हैं. उन्होंने KKR के लिए कई बार बड़ी पारियां खेली हैं. वह अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत करते हैं. यह देखकर अच्छा लगता है कि वह सातवें नंबर पर आक्रामक माइंडसेट के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं और पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगाना शुरू कर देते हैं. ऐसा करके वह मैच की दशा और दिशा एकदम से पलट देते हैं.'



गौरतलब है कि पैट कमिंस ने इस IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 गेंद पर 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने महज 14 गेंद पर फिफ्टी जमाई थी. ऐसा करके उन्होंने IPL में सबसे तेज फिफ्टी जमाने के केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. IPL के पिछले सीजनों में भी कई मौकों पर कमिंस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश कर चुके हैं. यही कारण है कि KKR ने एक बार फिर नीलामी में उन्हें अच्छी खासी रकम देकर अपनी स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: दमदार टीम के बावजूद क्यों अच्छा खेल नहीं दिखा पा रही पंजाब, कहां हो रही है गलती?


IPL 2022: दिनेश कार्तिक की बैटिंग देख डिविलयर्स के मन में जागी ये इच्छा, पढ़ें विस्फोटक बल्लेबाज के मन की बात